संबंधित खबरें
क्रिसमस से पहले ब्राजील में मची तबाही, मंजर देख कांप जाएंगी रूहें, कई लोगों की मौत
'यह यात्रा ऐतिहासिक थी…' जानें PM Modi के कुवैत यात्रा कैसे रही खास
रूस ने चलाया ऐसा ब्रह्मास्त्र, धुआं-धुआं हो गया यूक्रेनी सेना का तेंदुआ टैंक, वीडियो देख थर-थर कांपने लगे जेलेंस्की
सीरिया में विद्रोही संगठन करेंगे ये काम, ऐलान के बाद पुरी दुनिया में मचा हंगामा…इजरायल के भी उड़े होश
अब रामायण और महाभारत पढ़ेंगे मुसलमान ? PM Modi ने कुवैत पहुंच ऐसा क्या किया सदमे में आया पाकिस्तान…गाने लगा भारतीय पीएम की गुणगान
जान बचाने वाली इस चीज ने आसमान में मचाई तबाही, मंजर देख कांप गए लोग..वीडियो हुआ वायरल
India News (इंडिया न्यूज), PM narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय पोलैंड दौरे पर पहुंचे हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी 45 साल में पोलैंड का दौरा करने वाले पहले भारतीय नेता बन गए हैं। उन्होंने वारसॉ में मोंटे कैसिनो स्मारक और कोल्हापुर परिवार स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की है, जो एक दूसरे के बगल में स्थित हैं। नवानगर में जाम साहब को श्रद्धांजलि देने के बाद उन्होंने कोल्हापुर परिवार स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की है। मोंटे कैसिनो स्मारक द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान 1944 में मोंटे कैसिनो की लड़ाई में द्वितीय पोलिश कोर के सैनिकों की जीत की याद दिलाता है। द्वितीय कोर ने नाजी जर्मन सेना के खिलाफ पहाड़ी और उस पर स्थित मठ पर विजय प्राप्त की थी। इस लड़ाई में 900 से अधिक पोलिश सैनिक मारे गए थे।
पोलैंड में पहुंचे पीएम मोदी ने जाम साहब के परिवार के लोगों से बातचीत की और वारसॉ में जाम साहब नवानगर स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। जाम साहब नवानगर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस विचारशील कदम की प्रशंसा की और कहा कि यह “अच्छे महाराजा” दिग्विजयसिंहजी रणजीतसिंहजी जडेजा की भावना और मानवता को दर्शाता है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोलैंड के वारसॉ में जाम साहब नवानगर स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। नवानगर के महाराजा दिग्विजयसिंहजी रणजीतसिंहजी जडेजा की प्रतिमा द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान बनाई गई थी, जिन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान सैकड़ों पोलिश बच्चों को आश्रय दिया था।
ऑफिस के लिए प्राइवेट जेट, 14 करोड़ सैलरी, Starbucks के नए CEO के ठाठ सुन रह जाएंगे दंग
VIDEO | PM Modi pays homage at the Monte Cassino Memorial and the Memorial to Kolhapur Family.#PMModiPolandVisit pic.twitter.com/bhrmzloh2a
— Press Trust of India (@PTI_News) August 21, 2024
बता दें कि, इस अवसर पर विंग कमांडर शत्रुसिंहजी दिग्विजयसिंहजी जडेजा, महाराजा जाम साहब नवानगर ने खुशी जताई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोलैंड में उनके विस्तारित परिवार से बातचीत की। एक लिखित संदेश में उन्होंने पोलिश लोगों द्वारा सामना किए गए अकल्पनीय परीक्षणों और कष्टों के प्रति गहरा सम्मान व्यक्त किया। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा की और कहा कि उनका यह कदम दिग्विजय सिंहजी रणजीतसिंहजी जडेजा की भावना और मानवता को दर्शाता है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि पोलैंड की दो दिवसीय यात्रा के बाद प्रधानमंत्री मोदी यूक्रेन का दौरा करने जा रहे हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.