संबंधित खबरें
24 साल की लड़की ने महीनों तक छुपकर चलाईं दो शादियाँ, पकड़ी गई तो कही ऐसी बात, सिर पकड़ कर रोया पहला पति
देवेंद्र फडणवीस के शपथ समारोह का आमंत्रण पत्र आया सामने, जाने विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद शिंदे को क्या बोले
पहले जानलेवा हवा फिर मिली सजा, हमले के बाद सुखबीर सिंह बादल को क्यों धोने पड़े मंदिर में बर्तन?
दिवारों पर पोस्टर लगाने से लेकर, राज्य का सीएम बनने तक, कुछ ऐसा रहा है देवेंद्र फडणवीस का राजनीतिक सफर
'मुख्यमंत्री जी' से पंगा लेने वाले IPS अधिकारी पर गिजी गाज, जेल भेजने वाला अफसर पीट रहा माथा, परिवार को भी झेलना पड़ेगा
महाराष्ट्र का CM तय! लेकिन नंबर 2 की लड़ाई में घमासान जारी, कौन मरेगा बाजी?
India News (इंडिया न्यूज़), Shiv Shakti Kumar: बिहार के बेगूसराय में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब उप नगर आयुक्त शिव शक्ति कुमार अचानक लापता हो गए। न तो उनका फोन लग रहा था और न ही उनसे कोई बात कर पा रहा था। परिवार के साथ ही विभाग के लोग भी परेशान हो गए। फिर दो दिन बाद एक वीडियो सामने आया, जिसने सभी को चौंका दिया। इस वीडियो में उनके साथ एक लड़की भी थी। लड़की ने वीडियो में कहा- हम दोनों पिछले 10 सालों से एक-दूसरे से प्यार करते हैं। हम जल्द ही शादी करने वाले हैं।
‘मोदी जी का कॉन्फिडेंस खत्म कर दिया’, Rahul Gandhi ने श्रीनगर में कही कौन सी बड़ी-बड़ी बातें?
उप नगर आयुक्त शिव शक्ति कुमार हाजीपुर के सदर थाने के मनुआ गांव निवासी हैं। वहीं दुसरी ओर उनकी प्रेमिका सजल सिंधु पीजी की छात्रा है। शुक्रवार को सजल सिंधु बेगूसराय नगर निगम पहुंची थी, फिर वह अपने प्रेमी शिव शक्ति के साथ चली गई। जिला मुख्यालय से निकलने के बाद प्रेमिका ने एक वीडियो जारी कर कहा कि वह 10 वर्षों से शिव शक्ति से प्रेम करती है। अब वह संवैधानिक तरीके से विवाह की पात्र हो गई है।
वह अपनी मर्जी से वह शिव शक्ति से विवाह करने का फैसला की है। उप नगर आयुक्त ने दो माह पहले ही बेगूसराय नगर निगम में योगदान दिया था। उपनगर आयुक्त आवेदन देने के बाद सात दिनों की छुट्टी पर चले गए हैं। उप नगर आयुक्त का अपनी प्रेमिका के साथ गायब होना पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
चर्चा का विषय बनी प्रेम कहानी
वैशाली जिले के लोगों के बीच यह घटना चर्चा का बड़ा विषय बन गई है। क्योंकि शिव शक्ति और सजल दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं। चर्चा यह भी है कि दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजी हैं। इनके रिश्ते को लेकर समाज में अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। इस अनोखी प्रेम कहानी ने लोगों के बीच कई सवाल खड़े कर दिए हैं और देखना यह है कि इस मामले में आगे क्या होता है?
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.