संबंधित खबरें
UP By-Election 2024 live: यूपी में 9 सीटों पर उपचुनाव की वोटिंग शुरू, 9 बजे तक इतने प्रतिशत हुआ मतदान
नाइजीरिया में क्यों पीएम मोदी को दी गई 'चाबी'? क्या है इसका महत्व, तस्वीरें हो रही वायरल
Stray Dogs: बिलासपुर में आंवारा कुत्तों का आतंक, लॉ छात्रा पर किया हमला
छत्तीसगढ़ में इंडिगो फ्लाइट को मिली धमकी, इमरजेंसी हुई लैंडिग
ऑटो में बैठी थी महिला तभी पीठ पर किसी ने फेरा हाथ, पीछे मुड़ी तो कांप गई रूह, देखें सबसे डरावने 5 मिनट की झलक
खिचड़ी बनी जानलेवा, मौत से पटना में लोगों का रो रो कर हुआ बुरा हाल
इंडिया न्यूज, मुंबई:
Chandigarh Kare Aashiqui Movie Review: बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और वाणी कपूर (Vaani Kapoor) की फिल्म ‘चंडीगढ़ करें आशिकी’ (Chandigarh Kare Aashiqui) रिलीज हो गई है। फिल्म में गंभीर मुद्दे को बड़ी सरलता के साथ दिखाया गया है। दरअसल आम बॉलीवुड फिल्मों में ज्यादातर लव स्टोरी में लड़का-लड़की मिलते हैं थोड़ा रोमांस, संघर्ष, ब्रेकअप और फिर सब कुछ अंत में ठीक हो जाता है।
लेकिन ये फिल्म थोड़ा हटकर है। इस कहानी में लड़का- लड़की मिलते हैं और प्यार होता है। लेकिन मनु के लिए मानवी के पास्ट को एक्सेप्ट करना मुश्किल होता है। मानवी एक निडर लड़की है जिसने खुद को स्वीकार कर लिया है और वो जो है उस पर गर्व महसूस करती हैं। क्या समाज और उसका परिवार स्वीकार करेगा जिसे वे अपनी सामान्य दुनिया में नार्मल है। वहीं डायरेक्टर ने फालतू का ड्रामा किए बिना सीधा मुद्दे को उठाया है।
पहले मनु के परिवार से मिलाया और फिर धीरे-धीरे मानवी की दुनिया को परत दर परत दिखाने की कोशिश की है। जैसे- जैसे हमें मानवी के सच के बारे में पता चलता है वैसे मनु की सोच, उसके सदमे, अविश्वास और उसके डर को भी महसूस करवाता है जो उस लड़की के बारे में अधिक जानने से रोकता है। बाद में बिना ज्यादा ड्रामा के लड़के को सच्चाई पता चल जाती है और वो इस बात को अच्छे से संभालता है। दरअसल फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक ने (Abhishek Kapoor) फिल्म में गंभीर मुद्दे को परिपक्वता के साथ दिखाया है और इसके साथ हल्की- फुल्की कॉमेडी भी है। जो आपको बोर नहीं होने देगी।
डायरेक्टर ने गंभीर मुद्दे को सरल तरीके से समझाने की कोशिश की है। कहानी का हर स्क्रीन पले बांधे रखता है। सचिन-जिगर का संगीत सुनने में अच्छा लगता है। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी बहुत अच्छी है। वहीं फिल्म में आयुष्मान और वाणी कपूर की एक्टिंग काफी अच्छी है। दोनों ने अपने किरदार को बखूबी से निभाया है। वहीं सुप्रतीक सेन और तुषार परांजपे ने स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स पर बढ़िया काम किया है। कई सीन्स में यह बेहतरीन है। हर सीन में स्क्रीनप्ले बढ़िया है यह आपको बांधे रखता है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.