संबंधित खबरें
भारत बनाने जा रहा ऐसा हथियार, धूल फांकता नजर आएगा चीन-पाकिस्तान, PM Modi के इस मास्टर स्ट्रोक से थर-थर कांपने लगे Yunus
‘जर्सी नंबर 99 की कमी खलेगी…’, अश्विन के सन्यास से चौंक गए PM Modi, कह दी ये बड़ी बात, क्रिकेट प्रशसंक भी रह गए हैरान
महाराष्ट्र फतह के बाद फिर से चुनावी तैयारी में जुटे Fadnavis, शरद पवार ने सीधे CM को कर दिया कॉल, राज्य की राजनीति में अभी नहीं थमा है तूफान
GST Council Meeting Highlights: कौड़ियों के दाम में मिलेंगी ये चीजें, निर्मला सीतारमण के इस फैसले से खुशी से उछल पड़े सभी वर्ग के लोग
हिमंत सरकार ने की बड़ी कार्रवाई, असम में 24 घण्टें में 416 लोगों को किया गया गिरफ्तार, बाकी राज्यों के लिए बना रोल मॉडल
कांग्रेस के बुरे दिन बरकरार! हरियाणा, महाराष्ट्र के बाद इस राज्य से आई बुरी खबर, सहयोगी ने ही दे दिया बड़ा घाव
India News (इंडिया न्यूज), Maharashtra Politics: लोकसभा चुनाव में शरद पवार ने पश्चिमी महाराष्ट्र में जिस तरह महायुति के नेताओं को अपने पाले में लिया। उसी का रिपीट टेलीकास्ट है मिशन तुतारी। दरअसल मिशन तुतारी शरद पवार की एनसीपी का चुनाव चिन्ह है। लोकसभा चुनाव में जिस तरह से महा विकास अघाड़ी (MVA) ने महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन को चौंकाते हुए 48 में से 30 सीटों पर जीत हासिल की थी। शरद पवार की पार्टी टूटने के बाद शरद पवार ने जिस तरह से जीत हासिल की थी। उसके बाद उनकी नजर अब विधानसभा चुनाव पर है। इसके लिए वो अजित पवार गुट और भाजपा के नेताओं को अपने पाले में करने में लगे हैं।
बता दें कि, शरद पवार ने जिस तरह से लोकसभा चुनाव के दौरान महायुति के नेताओं को अपने पाले में किया था। उसी का रिपीट एपिसोड ‘मिशन तुतारी’ अब विधानसभा चुनाव के पहले देखने को मिल सकता है। ऐसे नेताओं की सूची काफी लंबी है, जो शरद पवार की एनसीपी में शामिल हो सकते हैं। इसमें सबसे पहला नाम भाजपा के बागी नेता समरजीत सिंह घाटगे का है। जो 3 सितंबर को आधिकारिक रूप से राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरदचंद्र पवार) में शामिल होंगे। खुद समरजीत ने इस बात की पुष्टि की है। इन्हें कोल्हापुर के कागल चुनाव क्षेत्र में अजित पवार के मंत्री के खिलाफ मैदान में उतारने के लिए शरद पवार तैयार हैं।
यूक्रेन के पास हैं वो 5 खतरनाक हथियार, जिससे थर-थार कांपता है रूस, अगर हुआ विश्व युद्ध…
इतना ही नहीं, कोल्हापुर के कागल के बाद सतारा के वाई, सोलापुर के माढा, पुणे के इंदापुर और जुन्नर चुनाव क्षेत्र में भी शरद पवार अपने भतीजे अजित पवार और भाजपा को मात देने के लिए नई रणनीति अपनाते दिख रहे हैं।
दरअसल, सतारा से भूतपूर्व कांग्रेस नेता प्रतापराव भोसले के बेटे मदन भोसले पर दांव लगाने की कोशिश की जा रही है। इसके अलावा बबन शिंदे और उनके बेटे रणजित सिंह ने शरद पवार से पुणे स्थित निवास पर मुलाकात की थी। बबन शिंदे इस बार अपने बेटे रणजित को माढा से चुनाव में खड़ा करना चाहते हैं। बबन शिंदे के भतीजे धनराज भी शरद पवार की पार्टी के संपर्क में हैं। हर्षवर्धन पाटिल को भी शरद पवार ने इशारे-इशारे में अपनी पार्टी में आने का न्योता दे चुके हैं। अतुल बेनके भी शरद पवार की पार्टी में आने के लिए आतुर हैं। रविवार को भी जब आतुर स्थित संस्था में शरद पवार का कार्यक्रम था, तो उनके स्वागत के लिए अतुल बेनके ने बड़े-बड़े पोस्टर लगाए।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.