संबंधित खबरें
UP News: शरारती तत्वों ने मंदिर के चबूतरे पर फोड़ा अंडा, पुलिस को 'शरारती' की सरगर्मी से तलाश
UP News: लड़की ने प्यार में मिले धोखे का लिया खौफनाक बदला, काट दिया प्रेमी का प्राइवेट पार्ट
सरकार बनते ही सबसे पहले शराबबंदी करूंगा, योगी के मंत्री ने फिर से दुहराई बात; इस मुद्दे पर सपा पर जमकर साधा निशाना
नए साल से पहले यूपी में दौड़ी तबदला एक्सप्रेस, योगी सरकार ने कई कप्तानों के किए ट्रांसफर
शिक्षक का उसकी पत्नी ने बनाया पोपट, दूसरे मर्दों के साथ मिलकर बनवाएं अश्लील वीडियो और तस्वीर, पति को करने लगी ब्लैकमेल
उत्तर प्रदेश में धार्मिक स्थलों का होगा कायाकल्प,पांच जिलों के मंदिरों के विकास का ऐलान
India News UP(इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद पंहुचे राष्ट्रीय सोशलिष्ट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि दोनों लड़कियों की हत्या के मामले में सीबीआई से जाँच के साथ ही सरकार को पीड़ित परिवारों को मुआबजा भी देना चाहिए।
कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भगौतीपुर पंहुचे पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य नें बबली पुत्री रामवीर 18 वर्ष व शशि पुत्री महेंद्र उर्फ पप्पू 15 वर्ष, दोनों मृतक लड़कियों के परिजनों से उन्होंने भेट की। उसके बाद फर्रुखाबाद शहर के मोहल्ला बढ़पुर स्थित एक होटल में पूर्व मंत्री नें पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि दोनों लड़कियों की मौत की जांच सीबीसीआईडी या सीबीआई से होनी चाहिए व पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए। स्वामी प्रसाद मौर्य के कहा कि मृतक लड़कियों के परिजनों नें बताया कि पहली तहरीर को पुलिस ने दर्ज न करके दूसरी तहरीर बाद में दर्ज की और हत्या की जगह आत्महत्या की एफआईआर पंजीकृत की। उन्होंने आरोप लगाया की पुलिस अपराधियों को बचाने का चक्रव्यूह चला रही है।
पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि पुलिस से पीड़ित परिवार को न्याय मिलता नजर नहीं आ रहा है। इसलिए सीबीसीआईडी या सीबीआई से जांच होनी चाहिए। क्योंकि दोनो शव मारकर आम के पेड़ से लटकाए गए हैं। उन्होंने कहा की पीड़ित परिवार को 20-20 लाख रुपए मुआवजा राज्य सरकार को देना चाहिए। यह घटना 2014 में बदायूं में हुई घटना से मेल खाती है। क्योंकि आम के पेड़ में भारी वजन की लड़की कई फुट ऊपर और हल्के वजन की लड़की का शव नीचे था। सनातन धर्म पर टिप्पढ़ी किए जाने के प्रश्न पर कहा कि मैंने संविधान के दायरे में रहकर ही सनातन धर्म के बारे में कहा है। उन्होंने मीडिया पर बढ़ाचढ़ा कर टिप्पढ़ी करने पर प्रश्न उठाए।
भाजपा छोड़ने के प्रश्न पर कहा कि 69,000 शिक्षको की भर्ती पर पिछड़ी जाति के साथ भेदभाव पर और सवर्ण को 18,000 पद देने पर मैने भाजपा छोड़ दी थी, जबकि अब हाई कोर्ट ने नए सिरे से शिक्षको की 69,000 की सूची बनाने का आदेश दिया है। सपा भी भेदभाव के कारण छोड़ी। अब मैने राष्ट्रीय सोशलिष्ट पार्टी का गठन किया है। अब कहीं आने जाने की जरूरत नहीं बची है। अब इसी पार्टी से अगला विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और पूरे प्रदेश में 403 सीटो पर चुनाव लड़ाएंगे। स्वामी प्रसाद मौर्य से खुद की पुत्री संघमित्रा मौर्य के भाजपा से पार्टी में शामिल करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी में जो भी आए उन सभी का स्वागत है लेकिन सीधे तौर पर पुत्री के पार्टी में शामिल करने के सवाल को टाल गए।
विपक्ष द्वारा जातिगत जनगणना की बात की जा रही है और संसंद में राहुल गांधी के जाति पूछने पर विपक्ष भड़क गया के सवाल पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि राहुल गांधी किस जाति के हैं सब जानते हैं। वह कोई रंगई बुधई परिवार के नहीं है। वह राजीव गांधी के परिवार के आते हैं। इसलिए जाति पूछना पार्लियामेंट में राहुल गांधी की मजाक बनाना, लोगों की सोच थी। जिसकी जाती पहले से लिखी पड़ी है उसकी जाति पूछने का औचित्य क्या है।
आज जो समाज अपेक्षित है और जिनके हकों और आरक्षण पर डकैती डाली जा रही है। भारी संख्या होने के बावजूद भी संख्या के मुताबिक को सम्मान नहीं मिल रहा है। ऐसे लोगों की मांग है कि जातिगत जनगणना कर ली जाए। और जाति के अनुपात में सबको भागीदारी देने की व्यवस्था कराई जाए। इसलिए जातिगत जनगणना महत्वपूर्ण है। जातिगत जनगणना किसी एक के लिए नहीं बल्कि सभी समाज की सहभागिता सुनश्चित करने के लिए है।
जब उनसे फिर सवाल किया गया कि राहुल गांधी कि जिस जाति की बात की जा रही है। वह गांधी शब्द महात्मा गांधी ने दिया था और उनकी ओरिजिनल जाती ठाकुर, ब्राह्मण, बनिया, क्रिश्चियन, मुसलमान क्या है यह क्लियर होनी चाहिए इस सवाल को स्वामी प्रसाद मौर्य टाल गए और कहा उनके आधार कार्ड पर शव दर्ज होगा, उससे जानकारी मिल सकती। लेकिन राहुल गांधी की ओरिजिनल जाती नहीं बता सके।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.