संबंधित खबरें
Nalanda News: प्रेमिका को घर से भगा ले गया प्रेमी, शादी रचाते ही युवती ने तोड़ा दम ; लाश संग लिपटकर …
'पासवानों के ऊपर …', चेतन आनंद को चिराग पासवान ने दिया करारा जवाब ; मचा घमासान
'मुस्लिम JDU को वोट…', ललन सिंह के खिलाफ केस दर्ज; जानें पूरा मामला?
पटना में रईसजादों ने SUV चढ़ाकर पुलिसकर्मियों को मारने की कोशिश, जानें मामला
विधानसभा में CM नीतीश से हालचाल पर तेजस्वी का बयान, वक्फ बिल को बताया असंवैधानिक
'मिथिला को अलग …', राबड़ी देवी ने सदन में बिहार के विभाजन की उठाई मांग ; कही ये बात
India News Bihar(इंडिया न्यूज) Bihar IPS Transfer Posting: बिहार में इन दिनों ट्रांसफर-पोस्टिंग खूब हो रही है। गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर एक बार फिर 29 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। पटना के सभी सिटी एसपी का भी तबादला कर दिया गया है।उन्हें नई जिम्मेदारी देते हुए अलग-अलग जिलों में भेजा गया है।
पटना में तीन सिटी एसपी थे। पटना ईस्ट, पटना वेस्ट और पटना सेंट्रल, तीनों का तबादला कर दिया गया है. इसके साथ ही पटना ग्रामीण एसपी का भी तबादला किया गया है। जिन जिलों के एसपी बदले गए हैं उनमें औरंगाबाद, लखीसराय, पूर्णिया, कटिहार, जमुई, नवादा, रोहतास, भोजपुर, बक्सर, समस्तीपुर, नालंदा, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज और शिवहर शामिल हैं. वहीं मुजफ्फरपुर, भागलपुर और दरभंगा के सिटी एसपी भी बदले गए हैं।
बिहार में नए डीजीपी के आने के बाद ट्रांसफर पोस्टिंग शुरू हो गई है। हाल ही में आलोक राज ने डीजीपी का पदभार संभाला है। पटना के ग्रामीण एसपी रोशन कुमार को रोहतास का एसपी बनाया गया है। पटना पूर्वी के नगर पुलिस अधीक्षक भरत सोनी को नालंदा का एसपी बनाया गया है। पटना सेंट्रल के एसपी चंद्र प्रकाश को जमुई का एसपी बनाया गया है, जबकि पटना पश्चिम के एसपी अभिनव धीमान को नवादा का एसपी बनाया गया है।
कार्तिकेय के शर्मा को पूर्णिया का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। कटिहार के एसपी जितेंद्र कुमार को अपराध अनुसंधान विभाग (कमजोर वर्ग एवं महिला प्रकोष्ठ) के पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है। समस्तीपुर के एसपी विनय तिवारी को मुजफ्फरपुर रेल विभाग का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा को समस्तीपुर का एसपी बनाया गया है।
गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात को पूर्वी चंपारण मोतिहारी का एसपी बनाया गया है। जमुई के एसपी शौर्य सुमन को पश्चिमी चंपारण बेतिया का एसपी बनाया गया है। रोहतास के एसपी विनीत कुमार को विशेष शाखा पटना का एसपी बनाया गया है। नवादा के एसपी अम्बरीश राहुल को औरंगाबाद का एसपी बनाया गया है। शैलेश कुमार सिन्हा को शिवहर का एसपी बनाया गया है। लखीसराय के एसपी पंकज कुमार को राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो पटना का एसपी बनाया गया है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.