संबंधित खबरें
UP Weather Update: ठंडी हवा और कोहरे का प्रकोप, तापमान में जल्द बढ़ेगी गिरावट
'सांसद होकर दंगे के लिए….' संभल हिंसा पर भड़के नरसिंहानंद सरस्वती, सांसद जियाउर्रहमान को दी गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी!
संभल में मुसलमानों के साथ …', हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप
'अखिलेश कर रहे हैं मुस्लिम …,' उपचुनाव नतीजों के बाद दोनों डिप्टी सीएम हुए हमलावर ; सपा पर लगाया ये बड़ा आरोप
जमीन खिसकने से सैफई घराना परेशान, अखिलेश यादव पर हमलावर हुए दोनों डिप्टी CM
Sambhal Masjid Survey Dispute: संभल हिंसा में इंटरनेट के बाद 12वीं तक के स्कूल बंद, कमिश्नर ने कहा- छतों से हुई फायरिंग
India News UP(इंडिया न्यूज), Kanpur News: कानपुर में स्वाइन फ्लू ने दस्तक दे दी है। लालबंगला निवासी स्वाइन फ्लू के मरीज राधेश्याम (80) की बुधवार दोपहर हैलट में मौत हो गई। उन्हें मंगलवार को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने बताया कि जब उन्हें भर्ती कराया गया था, तब वह सदमे की स्थिति में थे। वह सांस की बीमारी सीओपीडी के भी पुराने मरीज थे। इसके अलावा निजी अस्पताल में दो और मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। इनमें से एक महिला मरीज को बुधवार को हैलट इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था। मरीज का सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजा जाएगा।
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के संचारी रोग नोडल अधिकारी डॉ. बीपी प्रियदर्शी ने बताया कि राधेश्याम को वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. एमपी सिंह की निगरानी में भर्ती कराया गया।जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के संचारी रोग नोडल अधिकारी डॉ. बीपी प्रियदर्शी ने बताया कि राधेश्याम को वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. एमपी सिंह की निगरानी में भर्ती कराया गया।
इसके अलावा बुधवार को बादशाही नाका की मरीज नौलक्खी (50) को हैलट इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। उसे भी न्यू लीलामणि अस्पताल से रेफर किया गया था। जांच में उसमें स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई। डॉ. सिंह ने बताया कि मरीज की हालत स्थिर है। अभी स्वाइन फ्लू के कोई लक्षण नहीं हैं। उसे आइसोलेशन में रखकर इलाज किया जा रहा है। तीसरी मरीज संत कबीर नगर की है। उसे भी स्वाइन फ्लू की पुष्टि होने पर रेफर किया गया था।
न्यू लीलामणि अस्पताल के प्रबंध निदेशक और कानपुर नर्सिंग होम एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. एमके सरावगी ने बताया कि तीन मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। उन्हें रेफर कर दिया गया है। उनके अस्पताल में स्वाइन फ्लू की जांच की व्यवस्था है। सीएमओ डॉ. आलोक रंजन ने बताया कि मरीजों का ब्योरा मंगाया गया है। उधर हैलट के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरके सिंह ने बताया कि मेटरनिटी विंग में स्वाइन फ्लू के मरीजों के लिए व्यवस्था की गई है। मरीजों की संख्या बढ़ने पर उन्हें संक्रामक रोग अस्पताल आईडीएच भेजा जाएगा।
सीएमओ डॉ. आलोक रंजन ने बताया कि स्वाइन फ्लू का मामला सामने आने पर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जाएगी। मरीज के संपर्क में आए लोगों में से अगर किसी में सर्दी, खांसी के लक्षण होंगे तो जांच के बाद सैंपल लिए जाएंगे। इसके बाद उन्हें जांच के लिए केजीएमयू लखनऊ भेजा जाएगा और इलाज की व्यवस्था की जाएगी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.