संबंधित खबरें
चुनावों में गंदी बेइज्जती के बाद अब राज ठाकरे पर टूटा बड़ा कहर, MNS की तबाही का पहला इशारा, अपने भी फेर लेंगे मुंह?
3 मुसलमानों की अर्थी उठने के बाद सामने आया संभल हिंसा का भयानक वीडियो, दिल दहला देगी 'अल्लाह-अल्लाह' की चीख-पुकार
Sambhal हिंसा मामले में कूदे Rahul Gandhi, पकड़ ली PM Modi की सबसे बड़ी गलती?
क्या मुगलों ने भारत में जबरन धर्म परिवर्तन कराया था? इतिहास का वो काला सच जान उड़ जाएंगे आपके होश!
Parliament Winter Session: 'मुट्ठीभर लोगों की गुंडागर्दी के जरिए…', शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले PM मोदी ने भरी हुंकार, विपक्षियों को यूं दिया करारा जवाब
प्याज-टमाटर के बाद फटा CNG बम, इन शहरों में मंहगा हुआ ईंधन, आसमान छुएगा गाड़ी का खर्च
इंडिया न्यूज़, श्रीनगर:
jammu kashmir: पहली बार पाकिस्तान प्रस्त आतंकियों ने भारत में घुसने के लिए महिला घुसपैठिए ( pakistani terrorists) की मदद ली है। लेकिन अंतरराष्ट्रीय सीमा (rs pura sector) पर सुरक्षाबलों ने महिला घुसपैठिए को मार गिराया है। पाकिस्तानी आतंकियों ने भारत में दाखिल होने के लिए महिलाओं को ढाल बनाने का यह पहला मामला है जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया है। जानकारी के मुताबिक कश्मीर के आरएसपुरा इलाके में सीमापार से आतंकी घुसपैठ करने की फिराक में थे। समय रहते सुरक्षाबलों को आतंकियों की चाल का पता चल गया और सेना ने घुसपैठियों को खदेड़ने के लिए गोली चला दी। जिसमें एक पाकिस्तानी महिला (Pakistani intruder) जो भारत में दाखिल होने की कोशिश कर रही थी वह मारी गई है।
search operation international border: जानकारी के मुताबिक सेना आरएसपुरा एरिया में गश्त कर रही थी। बता दें कि कश्मीर के इस हिस्से से पहले भी घुसपैठ (pakistani terrorists) की कोशिशें आतंकियों द्वारा की जाती रही हैं। इसी लिए सुरक्षाबल एलओसी से सटे आरएसपुरा इलाके में निरंतर गश्त पर रहते हैं। आज भी सेना को गश्त के दौरान एलओसी पर हलचल दिखाई दी। सुरक्षाबलों ने घुसपैठ कर रहे आतंकियों को चेतावनी दी लेकिन इसे उन्होंने अनसुना कर दिया और सेना ने फायर कर दिया। बताया जा रहा है कि घुसपैठ की कोशिश एक पाकिस्तानी महिला कर रही थी
search operation international border: बीएसएफ प्रवक्ता का कहना है कि हमारे जवान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान सीमा पर कुछ हलचल दिखाई दी। जब हमारे जवानों ने घुसपैठियों को रूक जाने की चेतावनी दी तो वह भागने लगे।(jammu tawi) तब सेना ने गोली चलाई तो एक को गोली लग गई और घुसपैठिया वहीं गिर गया। नजदीक जाकर देखा तो वह एक महिला (pakistani terrorists) थी। लेकिन इस दौरान उसके अन्य साथी भागने में कामयाब हो गए। फिलहाल एरिया में (search operation international border)सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.