संबंधित खबरें
PM Modi के मजबूत नेतृत्व के सामने झुकी अमेरिका, बदलना पड़ा ये कानून, मुंह ताकते रह गए जिनपिंग-शहबाज
न अमेरिका, न यूरोप, 1 टीवी शो की वजह से रूस-यूक्रेन के बीच छिड़ गई जंग, वो एक्टर जो आगे चलकर बना राष्ट्रपति और बर्बाद कर दिया अपना देश
दुश्मनों के बदले अपने ही लड़ाकू विमान पर दाग दिया गोला, अब दुनिया में बन रहा है मजाक, जाने जेट पायलटों का क्या हुआ हाल?
यूक्रेन ने युद्ध के मैदान में उतारी रोबोट सेना, रूसी सेना के खिलाफ दर्ज की पहली जीत, पुतिन की बढ़ गई सांसे
ट्रंप की दबंगई की चालू, चीन और यूरोपीय देशों के बाद इस देश को दे डाली धमकी, दुनिया भर में मची हड़कंप
'किसी भी तरह की घुसपैठ बर्दाश्त नहीं…' जिसने दिया खाने को रोटी, पाकिस्तान उसी देश को दिखा रहा आंख
India News (इंडिया न्यूज), Russia Ukraine Peace Talks: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में अब धीरे-धीरे शांति की उम्मीद जगने लगी है। इस युद्ध को समाप्त करने को लेकर भारत, ब्राजील और चीन लगातार प्रयास कर रहे हैं। जिसके अंत का संकेत आखिरकार मिल गया हैं। रूस यूक्रेन युद्ध को रोकने के लिए बातचीत को तैयार हो गया है। रूस ने यह बात भारत, ब्राजील और चीन को बताई है। साथ ही रूस ने बातचीत के लिए कुछ शर्तें रखी हैं। रूस चाहता है कि यूक्रेन नाटो में शामिल न हो, तटस्थ रहे, अपने कुछ इलाकों को रूसी क्षेत्र के रूप में स्वीकार करे।
बता दें कि, रूस ने बातचीत का यह प्रस्ताव अपने रणनीतिक साझेदार भारत, ब्राजील और चीन के साथ साझा किया है। रूस का कहना है कि अगर यूक्रेन इन शर्तों को स्वीकार करता है तो वह बातचीत के लिए तैयार है। रूस ने इसके लिए 5 शर्ते रखी है। जो इस प्रकार है:- पहली शर्त है कि यूक्रेन भविष्य में तटस्थ, गुटनिरपेक्ष और परमाणु हथियार मुक्त देश बना रहे। दूसरी शर्त में रूस ने कहा कि यूक्रेन यहां से अपनी सेना वापस बुला ले। तीसरी शर्त में मांग की गई है कि यूक्रेन लुहांस्क, डोनेट्स्क, खेरसॉन और ज़ापोरिज्जिया को रूसी क्षेत्र के रूप में मान्यता दे। साथ ही चौथी शर्त यह है कि क्रीमिया और सेवस्तोपोल की स्थिति को अंतरराष्ट्रीय संधियों में मान्यता दी जाए। अंत में पांचवीं और आखिरी शर्त यह है कि रूस पर लगाए गए सभी पश्चिमी प्रतिबंध हटा दिए जाएं।
इजरायल पर हो रहा चौतरफा मिसाइल अटैक, हमास के अब इस मुस्लिम देश के एक्शन से मचा हाहाकार
रूस ने कहा है कि अगर यूक्रेन इन शर्तों को मान लेता है तो वह युद्ध रोक देगा और बातचीत शुरू कर देगा। रूस ने यह भी कहा है कि वह यूक्रेनी सैनिकों की सुरक्षित वापसी की गारंटी देगा। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पिछले हफ़्ते कहा था कि वह भारत, ब्राज़ील और चीन के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि ये देश रूस-यूक्रेन युद्ध को सुलझाने के लिए ईमानदारी से प्रयास कर रहे हैं। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि रूस की इस पेशकश पर भारत, ब्राज़ील और चीन की क्या प्रतिक्रिया है।
अरविंद केजरीवाल देंगे दिल्ली CM पद से इस्तीफा, जेल से निकलने के बाद AAP संयोजक ने किया ऐलान
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.