संबंधित खबरें
जलने लगा पाकिस्तान, शिया और सुन्नी मुस्लिमों के बीच मचा घमासान! आखिर क्यों गई 47 की जान और मिटाया पाकिस्तानी झंडे का नामोनिशान?
फंस गए नेतन्याहू! इस छोटे से देश ने इजरायली PM को दी चुनौती, अब क्या गिरफ्तार हो जाएंगे हमास-हिजबुल्लाह के संहारक?
तीसरे विश्व युद्ध की आहट के बीच दुनिया के 10 ताकतवर देशों का चल गया पता, कितने नंबर पर है भारत-पाकिस्तान?
टैक्सी में हत्यारे ने कबूला जुर्म, ड्राइवर ने गोलमोल बातों में घुमा कर पुलिस को किया फोन, फिर जो हुआ…कातिल रह गया सन्न
रूस के जिस ब्रह्मास्त्र से डरकर दुबक रहा है यूक्रेन, 28 साल पहले तानाशाह को किया सरेंडर, भयंकर गलती या मजबूरी?
अमेरिका का ये पावरफुल दोस्त Netanyahu को करेगा गिरफ्तार! दुनिया के सबसे ताकतवर देश में क्यों मची हलचल?
India News (इंडिया न्यूज),Lebanon Pager Explosion: पिछले कुछ दिनों से पूरी दुनिया में पेजर धमाकों की चर्चा हो रही है। लेबनान में लगातार हो रहे पेजर धमाकों ने हिजबुल्लाह और पूरे देश की नींद उड़ा दी है, लेकिन अब इस मामले में एक अलग ही एंगल सामने आ रहा है। दरअसल, इस हमले के सिलसिले में एक खूबसूरत महिला का नाम सामने आया है। लेकिन वह कौन है और उसका इन धमाकों से क्या लेना-देना है? आइए जानते हैं। इस मामले में चर्चा में आई महिला का नाम क्रिस्टियाना बार्सोनी-आर्किडियाकोनो है। वह उस कंपनी की सीईओ हैं, जिसने पिछले हफ्ते लेबनान में हुए धमाकों से जुड़े पेजर के डिजाइन का लाइसेंस लिया था। क्रिस्टियाना बार्सोनी-आर्किडियाकोनो ने फिजिक्स में पीएचडी की है और उन्हें 7 भाषाओं का ज्ञान है।
आपको बता दें कि इन पेजर हमलों में अब तक हिजबुल्लाह के आतंकियों समेत कम से कम 37 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 3000 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। लेबनान में पेज़र और वॉकी-टॉकी हमलों के बाद से क्रिस्टियाना बार्सोनी-आर्किडियाकोनो ने कोई सार्वजनिक उपस्थिति दर्ज नहीं कराई है। अब हिज़्बुल्लाह और लेबनानी सरकार पिछले हफ़्ते हुए पेज़र और वॉकी-टॉकी धमाकों के लिए इज़राइल को ज़िम्मेदार ठहरा रहे हैं। दूसरी ओर, इज़राइल ने न तो इन हमलों की पुष्टि की है और न ही खंडन किया है।
दिल सड़ने पर शरीर में नजर आते है ये खतरनाक लक्षण, हो जाए सावधान, 2 दिन में आ सकता है हार्ट अटैक
क्रिस्टियाना बार्सोनी-आर्किडियाकोनो की बात करें तो वे इटली के सिसिली क्षेत्र के बंदरगाह शहर कैटेनिया में पली-बढ़ी हैं। इटली से अपनी शुरुआती शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन से पार्टिकल फ़िज़िक्स में पीएचडी की। क्रिस्टियाना बार्सोनी-आर्किडियाकोनो ने अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) से भी प्रशिक्षण लिया है।
CNN में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, क्रिस्टियाना बार्सोनी-आर्किडियाकोनो की माँ ने कहा कि उनकी बेटी ऐसे किसी हमले में शामिल नहीं है। उन्होंने कहा, “वह सिर्फ़ एक दलाल थी।” उन्होंने कहा, “ये वस्तुएं बुडापेस्ट से होकर नहीं गुजरीं। इनका उत्पादन हंगरी में नहीं हुआ।”
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.