संबंधित खबरें
कपंकपा रहे हैं हाथ पैर, बोलने में हो रही है परेशानी…हो सकती है ये जानलेवा बीमारी, अनदेखा करने पर पड़ेगा भारी
सड़ते लीवर में जान डाल देगी ये देशी ड्रिंक, जड़ से नोंच फेकेगी सारी गंदगी, अनगिनत फायदे जान रह जाएंगे हैरान
सर्दियों में इस एक काली चीज से लोहा-लाट हो जाता है शरीर, लोहे की तरह बजने लगेंगी हड्डियां
हड्डी बना पुरूष का प्राइवेट पार्ट, डॉक्टर्स की भी फटी रह गईं आंखें, अस्पताल छोड़कर भागा मरीज
ये 5 ऐसे मुख्य साइन जो बताते है कि जरुरत से ज्यादा तेजी से काम कर रहा है आपका लिवर, जानें कैसे?
300 पार पहुंचे शुगर को भी मात्र 5 दिन में बैलेंस कर देती है ये पीली सी सस्ती चीज…शरीर को देती है इतने फायदे की उंगलियों पर भी न पाए गिन?
India News (इंडिया न्यूज), Ear infection Symptoms: आंख, कान, नाक चेहरे के सबसे संवेदनशील अंग हैं। इन सभी की नसें आपस में जुड़ी हुई हैं। एक अंग में समस्या दूसरे अंग में समस्या का कारण बनती है। नाक और कान आपस में इस कदर जुड़े होते हैं कि एक में कोई समस्या हो तो दूसरे में तुरंत असर दिखाई देता है। कानों की बात करें तो कुछ लोगों के कानों में लगातार खुजली होती है। वे लगातार ईयरबड्स का इस्तेमाल करते हैं। जो इस समस्या का बिल्कुल भी इलाज नहीं है। वहीं कई बार यह तरीका नुकसानदायक भी साबित होता है। आइए जानें कि कान में खुजली क्यों होती है और इसे खत्म करने के लिए क्या किया जा सकता है।
-कान में बैक्टीरिया का संक्रमण कई कारणों से हो सकता है। कान में संक्रमण ईयरबड्स का इस्तेमाल भी एक कारण हो सकता है।
– गले या नाक में बैक्टीरिया का संक्रमण भी आपके कानों में संक्रमण फैला सकता है।
– नहाते समय कानों में पानी जाने और कान की सफाई पर ध्यान न देने से भी बैक्टीरियल इंफेक्शन हो सकता है।
-कान में फंगल इंफेक्शन का सबसे बड़ा कारण आपके सिर में लगातार डैंड्रफ होना है। जी हां आपने सही पढ़ा है। सिर में रूसी होने से कानों में खुजली हो सकती है। यह महत्वपूर्ण है कि आप अपने स्कैल्प की अच्छी तरह देखभाल करें।
– कानों में फंगल इंफेक्शन होने का एक कारण कान की साफ-सफाई पर ध्यान न देना भी हो सकता है। इसलिए नहाते समय कानों को अच्छी तरह साफ करें और नहाने के बाद रुमाल से भी कान साफ करें।
कुछ लोगों को नाक की अंदरूनी मांसपेशियों के तिरछे होने के कारण भी कानों में खुजली होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर नाक के अंदर की कार्टिलेज अनुप्रस्थ हो तो नींद के दौरान गले में कफ जमा होने लगता है। जब यह प्रक्रिया कई वर्षों तक चलती है तो अंदरूनी सतह पर एक फंगल संक्रमण विकसित हो जाता है और संक्रमण से कान में खुजली होने लगती है।
– कान की खुजली का इलाज आपके कान में होने वाली खुजली के कारण पर निर्भर करता है। हर मरीज की स्थिति अलग होती है, जिसमें डॉक्टर मरीज की जांच के बाद ही इलाज के बारे में बता सकता है।
– फंगल और बैक्टीरियल इंफेक्शन के कारणों को खत्म कर इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है। ध्यान रखें कि ईयरबड्स का ज्यादा इस्तेमाल आपके कानों को नुकसान पहुंचा सकता है।
– इतना ही नही ईयरबड्स का ज्यादा इस्तेमाल आपकी सुनने की क्षमता को कम कर सकता है या आपके कान के बाहरी हिस्से को चौड़ा कर सकता है। इससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।
Disclaimer: इंडिया न्यूज़ इस लेख में सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए बता रहा हैं। इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.