ADVERTISEMENT
होम / दिल्ली / Delhi Encounter News: दिल्ली पुलिस की बहादुरी, मुठभेड़ में 2 शातिर गिरफ्तार, हथियार बरामद

Delhi Encounter News: दिल्ली पुलिस की बहादुरी, मुठभेड़ में 2 शातिर गिरफ्तार, हथियार बरामद

BY: Pratibha Pathak • LAST UPDATED : September 26, 2024, 2:03 pm IST
ADVERTISEMENT
Delhi Encounter News: दिल्ली पुलिस की बहादुरी, मुठभेड़ में 2 शातिर गिरफ्तार, हथियार बरामद

Delhi Encounter News

India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Encounter News: दिल्ली में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। गुरुवार सुबह ख्याला इलाके में दिल्ली पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की घटना सामने आई। नाला रोड पर सुबह 8:30 बजे हुए इस एनकाउंटर में पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, यह दोनों बदमाश इलाके में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।

एनकाउंटर के दौरान पराधियों के पैरों में लगी गोली

स्पेशल स्टाफ की टीम ने तत्परता दिखाते हुए बदमाशों पर काबू पाया। एनकाउंटर के दौरान दोनों अपराधियों के पैरों में गोली लगी, जिसके कारण वे फरार नहीं हो सके और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। घटना स्थल से पुलिस ने हथियार भी बरामद किए हैं। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान विकास और रमेश के रूप में हुई है।

Delhi News: अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, ‘चिंता न करें, रुके हुए सभी काम पूरे होंगे’

पहले से दर्ज हैं कई मामले

दिल्ली पुलिस के अनुसार, विकास और रमेश पश्चिमी दिल्ली में लगातार आपराधिक घटनाओं में शामिल रहे हैं। उनके खिलाफ पहले से ही कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि अगर वक्त रहते उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाता, तो वे इलाके में बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते थे। इस सफल ऑपरेशन के बाद पुलिस ने इलाके में सुरक्षा और गश्त बढ़ा दी है ताकि भविष्य में ऐसे अपराधियों को मौके पर ही पकड़ा जा सके। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने एक बड़ी घटना को टालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। दिल्ली में अपराधियों की गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है, और इस घटना ने यह साबित किया है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है।

Bulldozer Action: बुलडोजर एक्शन में ढहे कई मकान, 3 फीट के रास्ते के लिए हुआ पूरा खेला!

 

Tags:

Delhi CrimeDelhi Crime NewsDelhi Encounterdelhi newsDelhi PoliceencounterIndia newsindia news hindi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT