संबंधित खबरें
ड्रैगन ने फिर चली लोमड़ी चाल, पाकिस्तान के बाद भारत का यह भी पड़ोसी हुआ 'कंगाल', अब जिनपिंग के खिलाफ PM मोदी उठाएंगे ये कदम
हिजबुल्लाह के हमलों से दहला इजरायल, नेतन्याहू के दूतों से चुन-चुनकर बदला ले रहा इस्लामिक संगठन, अब क्या यहूदी देश देगा जवाब?
ब्रिटेन सरकार ने रूस को लेकर दुनिया को दी बड़ी चेतावनी…हिल गए सारे देश, अब होगा कुछ बड़ा
पाकिस्तान ने जारी किया तालिबानी फरमान, अब मोबाइल फोन पर भी इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे लोग, क्या है इसके पीछे का राज?
फेक न्यूज पर बने कानून को लेकर क्यों बैकफुट पर आया ऑस्ट्रेलिया, पीएम के इस फैसले से नाखुश दिखे उनकी ही पार्टी के नेता
91 साल की महिला हुई हवस का शिकार! दोस्त के जवान बेटे से रचाई शादी, फिर हनीमून पर हुआ ऐसा रोमांस…
India News (इंडिया न्यूज), Gurpatwant Singh Pannun Threat India: पिछले कुछ समय से भारत और कनाडा के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था। लेकिन अगर हालिया हालातों पर गौर करें तो वहां का राजनीतिक परिदृश्य बदला हुआ नजर आ रहा है। कुछ समय पहले तक प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भी लगातार भारत के खिलाफ जहर उगल रहे थे, भारत के सिख चरमपंथियों/खालिस्तानियों के साथ सहानुभूति जता रहे थे। लेकिन, लगता है कि सब कुछ बदल गया है। यह बात उनके विदेश उप मंत्री डेविड मॉरिस के हालिया बयान से ही पता चल रहा है। जब उन्होंने भारत की अखंडता का सम्मान करने की बात कही तो कई लोग नाराज हो गए। इसमें सबसे आगे भारत के प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के जनरल काउंसलर गुरपतवंत सिंह पन्नू थे।
भारत में आतंकी घोषित पन्नू ने एक वीडियो जारी कर भारत की संप्रभुता को खतरा बताया है। उसने कहा कि इस बार पंजाब ही नहीं बल्कि भारत के दूसरे राज्यों में भी आजादी के आंदोलन शुरू किए जाएंगे। दरअसल मॉरिसन ने कहा था कि कनाडा की नीति बिल्कुल साफ है कि भारत की क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान किया जाना चाहिए। एक भारत है और ये बात बिल्कुल साफ है। इससे उन लोगों को चिढ़ होनी ही थी जो भारत के खिलाफ साजिश रच रहे हैं। जिसके बाद पन्नू ने वीडियो जारी कर कहा, ‘SFJ का मिशन 2024 एक भारत से 2047 कोई भारत नहीं.’
आपको बता दें कि मॉरिसन ने ये बातें इस महीने की शुरुआत में ओटावा में कनाडाई विदेशी हस्तक्षेप आयोग की सार्वजनिक सुनवाई के दौरान कही थीं। खालिस्तानियों के लिए स्वर्ग माने जाने वाले भारत के समर्थन में इस देश के मंत्री के बयान पर खालिस्तानियों का गुस्सा होना जायज है।
पन्नू फिलहाल अमेरिका के न्यूयॉर्क में रह रहा है। वीडियो जारी करते हुए उसने धमकी दी है कि वो जम्मू-कश्मीर, असम, मणिपुर और नागालैंड में भी स्वतंत्रता आंदोलन को हवा देगा। ‘बिल्कुल पंजाब की तरह’ ताकि ‘भारतीय संघ को विघटित किया जा सके।’ उसने वीडियो में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को भी संबोधित किया है। उसने कहा, ‘अब समय आ गया है कि चीनी सेना को अरुणाचल प्रदेश वापस लेने का दे दिया जाना चाहिए। अरुणाचल प्रदेश चीन का क्षेत्र है।’
पनन ने यह धमकी एक पोस्टर के सामने बैठकर दी जिस पर लिखा था- “2047 गैर भारत”। उसने यह भी कहा कि वह भारत के खिलाफ साजिश रचने के लिए कनाडा और अमेरिकी कानूनों के संरक्षण और समर्थन का इस्तेमाल करना जारी रखेगा। उसने धमकी दी कि वह 2047 तक भारत को दुनिया के नक्शे से गायब कर देगा।
Pakistan के पाताल में AK47 लेकर घुसे ‘शैतान’, 20 मासूमों के साथ किया ऐसा काम, खून के आंसू रोई धरती
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.