संबंधित खबरें
दुश्मनों के बदले अपने ही लड़ाकू विमान पर दाग दिया गोला, अब दुनिया में बन रहा है मजाक, जाने जेट पायलटों का क्या हुआ हाल?
यूक्रेन ने युद्ध के मैदान में उतारी रोबोट सेना, रूसी सेना के खिलाफ दर्ज की पहली जीत, पुतिन की बढ़ गई सांसे
ट्रंप की दबंगई की चालू, चीन और यूरोपीय देशों के बाद इस देश को दे डाली धमकी, दुनिया भर में मची हड़कंप
'किसी भी तरह की घुसपैठ बर्दाश्त नहीं…' जिसने दिया खाने को रोटी, पाकिस्तान उसी देश को दिखा रहा आंख
काहे की टॉप क्लास यूनिवर्सिटी, 17 मशहूर यूनिवर्सिटी चला रही गंदा धंधा, बरबाद होने की कगार पर यहां पढ़ रहे भारतीयों की किस्मत
जस्टिन ट्रूडो जैसा होगा मोहम्मद यूनुस का हाल, कनाडा की तरह बांग्लादेश ने भी लगाए संगीन आरोप, भारत की तरफ से मिलेगा करारा जवाब!
India News (इंडिया न्यूज), Hezbollah Sheikh Naim Qassem In Iran: याह्या सिनवार की मौत के बाद हिजबुल्लाह के नए प्रमुख शेख नईम कासिम भी काफी खौफ में है। इजरायल के खौफ से हिजबुल्लाह के नए प्रमुख शेख नईम कासिम ने कथित तौर पर लेबनान छोड़कर ईरान भाग गया है उसको इस बात का खौफ है कि कहीं उसकी हत्या न हो जाए। कासिम लेबनान छोड़कर ईरान की राजधानी तेहरान में शरण लिए हुए हैं। इजरायली समाचार साइट जेरूसलम पोस्ट ने अमीराती वेबसाइट अराम न्यूज के हवाले से एक रिपोर्ट में यह दावा किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि हिजबुल्लाह नेता नईम कासिम को डर है कि इजरायल नसरल्लाह की तरह उन्हें भी निशाना बनाकर हमला कर सकता है। ऐसे में कासिम ने लेबनान के बजाय ईरान में ही रहना पसंद किया है।
हसन नसरल्लाह की हत्या के बाद से कासिम हिजबुल्लाह के सबसे बड़े नेता हैं। ऐसे में उन पर इजरायली हमले की पूरी संभावना है। ऐसे में इस महीने की शुरुआत में ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराघची से मुलाकात के बाद वे बेरूत से तेहरान आए थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि 5 अक्टूबर को कासिम ईरानी विमान से ईरान के विदेश मंत्री के साथ बेरूत से सीरिया के दमिश्क पहुंचे और फिर वहां से वे तेहरान के लिए रवाना हुए। इसके बाद यानी 5 अक्टूबर से वे तेहरान में ही हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि शेख कासिम ने हिजबुल्लाह और लेबनान के लोगों को संबोधित करते हुए जो दूसरा भाषण दिया, वह भी ईरान में ही दिया गया था। यह भाषण तेहरान में उनके आवास से प्रसारित किया गया था। नसरल्लाह की मौत के बाद कासिम ने बेरूत से पहला भाषण ही दिया था। दावा किया गया है कि कासिम को बेरूत से तेहरान लाने का फैसला ईरान के वरिष्ठ अधिकारियों ने लिया था और यह उनके आदेश पर ही किया गया था।
हिजबुल्लाह के शीर्ष नेताओं में शेख कासिम पिछले कई दशकों से शामिल हैं। 1991 से कासिम हिजबुल्लाह के उप महासचिव बने हैं। 1992 में इजरायली हमले में मुसावी की मौत के बाद नसरल्लाह ने हिजबुल्लाह के प्रमुख का पद संभाला, लेकिन कासिम अपने पद पर बने रहे।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.