संबंधित खबरें
दुनिया से छुपते हुए भारत ने कोरियाई प्रायद्वीप पर कर दिया बड़ा खेला, चीन और पाकिस्तान को नहीं लगी जरा सी भी भनक
सुपरपावर अमेरिका की बढ़ी मुश्किलें, इजरायल को मदद करना पढ़ा महंगा! फ़िलिस्तीनी परिवारों ने उठाया बड़ा कदम
चीन के बदले सुर, अजीत डोभाल के स्वागत में बिछाया रेड कार्पेट, क्या डोनाल्ड ट्रंप हैं इन सब के पीछे?
मोहम्मद यूनुस के करीबी ने दिखाई अपनी औकात, पोस्ट किया कुछ ऐसा भड़क गया भारत, देगा करारा जवाब!
पुतिन ने चली नई चाल, अफगानिस्तान में तालिबान को दे दी संजीवनी! रूस के फैसले से पूरी दुनिया हुई हैरान
ट्रंप ने एक बार फिर से दी भारत को धमकी, आने वाले समय में बढ़ने वाली है नई दिल्ली की मुश्किलें! जाने क्या है मामला?
India News (इंडिया न्यूज), xAI Elon Musk Hired AI Tutors : अगर आपकी हिंदी भाषा पर अच्छी पकड़ है, तो बधाई हो, आप दुनिया की सबसे बड़ी टेक दिग्गज एलन मस्क की कंपनी xAI में काम करके मोटी सैलरी कमा सकते हैं। दरअसल, अरबपति एलन मस्क ऐसे लोगों को अपनी AI कंपनी xAI में काम करने का मौका दे रहे हैं, जिनकी हिंदी भाषा पर मजबूत पकड़ है। AI कंपनी xAI में AI ट्यूटर्स को हायर किया जा रहा है। हिंदी भाषा के अलावा चीनी, रूसी, स्पेनिश और अंग्रेजी समझने और बोलने वाले लोगों को हायर किया जा रहा है। अगर आपकी इनमें से किसी भी भाषा पर मजबूत पकड़ है, तो आप नेटवर्किंग साइट लिंक्डइन पर जाकर इस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। खास बात यह है कि आप यह जॉब घर बैठे कर सकते हैं।
AI ट्यूटर्स की इस हायरिंग में अगर जॉब डिस्क्रिप्शन की बात करें, तो जरूरी नहीं है कि आपको टेक्नोलॉजी के बारे में ज्यादा जानकारी हो। अगर आप दी गई भाषाओं को लिख और समझ सकते हैं, तो आप इस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा आपकी रिसर्च स्किल भी अच्छी होनी चाहिए, क्योंकि इसमें आपको अलग-अलग सोर्स से जानकारी निकालनी होगी। रिसर्च की गई सामग्री को लेबल भी करना होगा।
कंपनी xAI में AI ट्यूटर्स को 35 से 65 डॉलर (2,900 से 5,500 रुपये) प्रति घंटे का वेतन देगी। रिमोट वर्क की वजह से आपको ऑफिस नहीं जाना पड़ेगा। आप घर से ही काम कर सकेंगे। यह एक अस्थायी नौकरी है, लेकिन कंपनी की तरफ से कई फायदे दिए जाने की बात चल रही है।
दरअसल, मस्क ने 2023 में xAI प्लेटफॉर्म लॉन्च किया था। xAI एक AI चैटबॉट है, जो चैट GPT और गूगल जेमिनी की तरह काम करता है। इस AI चैटबॉट को और बेहतर बनाने के लिए AI ट्यूटर्स को हायर किया जा रहा है। ट्यूटर्स डेटा को लेबल करेंगे और AI के प्रदर्शन को बेहतर बनाएंगे। यूजर जिस भाषा में सवाल पूछेगा, उसे उसका सटीक जवाब मिलेगा। आसान शब्दों में कहें तो ये ट्यूटर्स AI सिखाएंगे।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.