संबंधित खबरें
दिमाग में घुसे सब्जी में रेंगने वाले घिनोने कीड़े, पेट में दिए गुच्छा भर अंडे, किचन में रखी है तो अभी दें फेंक
अपने दांत में जमे प्लाक को हटाने के लिए अपनाए ये घरेलू नुस्खा, शीशे से चमक उठेंगे आपके दांत
जिसे चारा समझकर खा जाते है जानवर, इंसानों के लिए नहीं है किसी संजीवनी बूटी से कम
किडनी का ऐसा हाल कर देती है कॉफी? एक बार जो देख लिया असली हाल जिंदगी भर के लिए छोड़ देंगे कॉफी
नसों में जम रहा है खून, फेफड़े नही जाएगी हवा, बचाना चाहते हैं खुद को तो आज से ही हो जाएं सावधान!
सड़े- गले लिवर को फिर से जिंदा कर देगी ये चमत्कारी ड्रींक्स, फिर से जवान हो जाएगा शरीर का ये चमत्कारी अंग!
Folic Acid हेल्दी रहने के लिए शरीर को तमाम तरह के पोषक तत्वों की जरूरत होती है। इन ही में से एक है फोलिक एसिड, जिसकी कमी अगर बॉडी में हो तो इससे थकान, चिड़चिड़ापन, गुस्सा, कमजोरी और एनीमिया जैसी परेशानी से रूबरू होना पड़ सकता है। ऐसे में जरूरी है कि बाकी और विटामिन्स और मिनिरल्स की तरह ही शरीर में फोलिक एसिड यानी विटामिन-बी9 की कमी को भी पूरा किया जाये। अब शरीर में फोलिक एसिड यानी विटामिन-बी9 की कमी को पूरा करने के लिए किन-किन चीजों को डाइट में शामिल किया जा सकता है आइये आपको बताते हैं।
बॉडी में फोलिक एसिड की कमी को पूरा करने के लिए एवोकाडो का सेवन किया जा सकता है। एवोकाडो खाने से आपके शरीर को फाइबर, विटामिन-ए, विटामिन-सी, विटामिन-ई, विटामिन-के और मैग्नीशियम जैसे कई और पोषक तत्व भी आसानी के साथ मिल जायेंगे। (Folic Acid)
फोलिक एसिड की कमी को पूरा करने के लिए चने भी डाइट में शामिल किये जा सकते हैं। बता दें कि चने फोलिक एसिड का बेहतर सोर्स हैं। चने खाने से आपको कई और पोषक तत्व भी मिलते रहेंगे जिनमें प्रोटीन, पोटेशियम, फाइबर, कार्बोहाइड्रेट, कैल्शियम, मैग्नीशियम और आयरन जैसे पोषक तत्व शामिल हैं। (Folic Acid)
सोया को भी बॉडी में फोलिक एसिड की कमी को पूरा करने के लिए डाइट में शामिल किया जा सकता है। सोया आपको फोलेट एसिड के साथ आयरन, कैल्शियम और प्रोटीन भी पर्याप्त मात्रा में मिल सकेगा।
अखरोट खाने से भी आपको पर्याप्त मात्रा में फोलिक एसिड मिल सकता है। इतना ही नहीं अखरोट आपके शरीर में ओमेगा 3 फैटी एसिड, आयरन और विटामिन जैसे पोषक तत्वों की कमी को भी पूरा करने में मदद करेगा।
ब्रोकली खाने से भी आपकी बॉडी को फोलिक एसिड आसानी के साथ हासिल हो सकता है। इसलिए डाइट में ब्रोकली को शामिल किया जा सकता है। बता दें कि ब्रोकली में आयरन, विटामिन बी-6, बीटा कैरोटीन और विटामिन-के जैसे पोषक तत्व भी काफी होते हैं। जो आपकी सेहत को फायदा पहुंचाने में मदद करते हैं।
Also Read : Shark Antibodies may help Prevent Covid शार्क मछली की एंटीबॉडी कोरोना से मुकाबला करने में हो सकती है मददगार
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.