India News (इंडिया न्यूज), US Presidential Election:अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में भारतीय राजनीति का तड़का लग गया है। अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, मुकाबला और दिलचस्प होता जा रहा है। राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए डोनाल्ड ट्रंप अब पीएम मोदी की राह पर चल पड़े हैं। अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप और उनकी टीम 2019 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के ‘मैं भी चौकीदार’ फॉर्मूले को अपना रही है। जी हां, जिस चीज को लेकर जो बिडेन ने डोनाल्ड ट्रंप पर हमला किया था, अब डोनाल्ड ट्रंप ने उसे अपना राजनीतिक हथियार बना लिया है।
बता दें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने ट्रंप समर्थकों की तुलना कचरे से की और उन्हें कचरा कहा। जो बिडेन कुछ दिनों पहले एक कॉमेडियन की मजेदार टिप्पणी पर अपनी राय दे रहे थे, जिसमें कॉमेडियन ने ट्रंप की रैली में प्यूर्टो रिको की तुलना ‘कचरे के द्वीप’ से की थी। जो बिडेन ने मंगलवार को लैटिनो मतदाताओं के लिए एक चुनाव अभियान के दौरान कहा, ‘वहां जो कचरा मैं तैरता हुआ देख रहा हूं, वह उनके समर्थक हैं। इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने इस कचरा शब्द को पकड़ा और फिर इसे अपना राजनीतिक हथियार बना लिया।
इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने जो बिडेन को अनोखे अंदाज में जवाब दिया और अब इसे चुनावों में भुनाने की कोशिश कर रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप गुरुवार को विस्कॉन्सिन के ग्रीनबे में कचरा उठाने वाले ट्रक की सवारी करते नजर आए। रैली के लिए वह कचरा उठाने वाले ट्रक को विस्कॉन्सिन के ग्रीनबे ले गए। इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप सफेद शर्ट के ऊपर चमकीले नारंगी रंग की जैकेट पहने कचरा उठाने वाले ट्रक के साथ नजर आए। यहां उन्होंने पत्रकारों से बात की और कहा कि आपको मेरा कचरा उठाने वाला ट्रक कैसा लगा? यह ट्रक कमला हैरिस और जो बिडेन के सम्मान में है। जब वह रैली कर रहे थे, तब भी वह कचरा उठाने वाले की ही ड्रेस में थे। उनके कचरा उठाने वाले ट्रक पर बड़े-बड़े अक्षरों में ट्रंप लिखा हुआ था।
BREAKING: Donald Trump gets picked up in Green Bay, Wisconsin by a garbage truck, just one day after Joe Biden called Trump supporters “garbage.” pic.twitter.com/jqjiX6a43V
— Collin Rugg (@CollinRugg) October 30, 2024
डोनाल्ड ट्रंप और उनकी टीम अब बिडेन के कचरा वाले बयान को भुनाने की कोशिश कर रही है। डोनाल्ड ट्रंप की तरह ही रिपब्लिकन नेता विवेक रामास्वामी भी कचरा उठाने वाले के तौर पर ट्रक चलाते नजर आए। विवेक रामास्वामी ट्रंप की तरह ही कचरा उठाने वाले ट्रक को चलाते और फिर अपने हाथों से कचरा उठाकर ट्रक में डालते नजर आए। उन्होंने अपने एक्स-हैंड्स पर एक वीडियो पोस्ट किया और कहा कि हम कचरा नहीं हैं, हम कचरा निकाल रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप के बाद विवेक रामास्वामी ने जिस तरह कचरा उठाने वाला बनकर कचरा उठाया है, वह हमें भारतीय राजनीति की याद दिलाता है। लोकसभा चुनाव 2019 में भी बीजेपी ने पीएम मोदी के नेतृत्व में ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान चलाया था और चुनाव जीता था।
We’re not the garbage, we’re *taking out* the garbage. pic.twitter.com/cwNQjVeFLn
— Vivek Ramaswamy (@VivekGRamaswamy) October 30, 2024
एलन मस्क ने उनके वीडियो को रीट्वीट करते हुए लिखा, “जीनियस लेवल की ट्रोलिंग!!”।उन्होंने यह भी ट्वीट किया, “ट्रंप का दूसरा राष्ट्रपति कार्यकाल अमेरिका के लिए अब तक का सबसे मजेदार होगा। यह शानदार होने वाला है।”
The second Trump Presidency will be the most fun America has had in a while.
It’s gonna be awesome! 😎
— Elon Musk (@elonmusk) October 30, 2024
उस चुनाव में पीएम मोदी ने एक्स पर अपना नाम बदलकर चौकीदार नरेंद्र मोदी रख लिया था। पीएम मोदी ने लालू यादव और राहुल गांधी के हमलों को चुनावी हथियार बनाया था और बीजेपी ने मैं भी चौकीदार अभियान चलाया था। इसके बाद बीजेपी के लाखों सदस्यों ने भी मैं भी चौकीदार नाम रख लिया। अब डोनाल्ड ट्रंप भी उसी फॉर्मूले से प्रेरित नजर आ रहे हैं। यही वजह है कि डोनाल्ड ट्रंप के बाद विवेक रामास्वामी ने ट्रंप की तरह ही कचरा उठाने वाला स्टंट किया है। इस तरह डोनाल्ड ट्रंप बिडेन के कचरा वाले बयान से डेमोक्रेट्स को घेरने की कोशिश कर रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप रिपब्लिकन उम्मीदवार हैं और कमला हैरिस डेमोक्रेट। फिलहाल कई सर्वे दोनों के बीच कांटे की टक्कर दिखा रहे हैं। लेकिन सूत्रों का कहना है कि यह कचरा स्टंट अमेरिकी राजनीति में बड़ी उथल-पुथल मचा सकता है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.