US Elections से पहले इस महिला ने ट्रंप को लेकर किया बड़ा खुलासा, क्या बदल जाएगा चुनाव का रुख
होम / US Elections से पहले इस महिला ने ट्रंप को लेकर किया बड़ा खुलासा, क्या बदल जाएगा चुनाव का रुख ?

US Elections से पहले इस महिला ने ट्रंप को लेकर किया बड़ा खुलासा, क्या बदल जाएगा चुनाव का रुख ?

Divyanshi Singh • LAST UPDATED : November 1, 2024, 6:32 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

US Elections से पहले इस महिला ने ट्रंप को लेकर किया बड़ा खुलासा, क्या बदल जाएगा चुनाव का रुख ?

US elections 2024

India News (इंडिया न्यूज), US elections: अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डाले जाने हैं। डोनाल्ड ट्रंप जहां अमेरिकी हिंदुओं और अरब-अमेरिकियों को लुभाने में जुटे हैं, वहीं कमला हैरिस भी अपने वोटरों को लुभाने की कोशिश में जुटी हैं। चुनाव से महज 5 दिन पहले एक-दूसरे पर जुबानी हमले तेज हो गए हैं, गुरुवार को ट्रंप ने उपराष्ट्रपति को अमेरिका समेत दुनिया के लिए आपदा बताया, वहीं शुक्रवार को हैरिस ने भी लास वेगास में एक रैली में अपने प्रतिद्वंद्वी पर जमकर हमला बोला।

ट्रप पर साधा निशाना

डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस ने अगले हफ्ते देश में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तेजी से संतुलन खो रहे हैं, उनमें बदले की भावना है और वह बेलगाम सत्ता चाहते हैं। रैली में सिंगर जेनिफर लोपेज भी शामिल हुईं हैरिस ने लास वेगास में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि ट्रंप सिर्फ नफरत और विभाजन के बारे में सोचते हैं। हैरिस ने ट्रंप पर हमला करते हुए कहा कि अगर ट्रंप चुनाव जीतते हैं तो वह दुश्मनों की सूची लेकर व्हाइट हाउस आएंगे, जबकि अगर वह खुद चुनाव जीतती हैं तो देश के लिए किए जाने वाले कामों की सूची लेकर आएंगी। हैरिस की रैली में सिंगर जेनिफर लोपेज भी शामिल हुईं।

ट्रंप को लेकर कही यह बात

रैली में हैरिस ने कहा, ‘हम सभी जानते हैं कि डोनाल्ड ट्रंप कौन हैं। वह ऐसा व्यक्ति नहीं है जो आपके जीवन को बेहतर बनाने के बारे में सोचता हो। वह ऐसा व्यक्ति है जो लगातार अस्थिर होता जा रहा है। हैरिस ने कहा कि ट्रंप पर बदला लेने का जुनून सवार है, वह शिकायतों से भरा हुआ है और अनियंत्रित सत्ता चाहता है।’ उन्होंने अमेरिका के लोगों से वादा किया कि अगर वह चुनाव जीतती हैं तो देश को अपनी पार्टी से ऊपर रखेंगी और सभी अमेरिकियों की राष्ट्रपति होंगी।

Aurangabad: कभी उपेक्षित, अब देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में बनेगा औद्योगिक क्रांति का केंद्र

दिवाली पूजन के बाद लक्ष्मी-गणेश जी की मूर्ति के साथ क्या करना चाहिए? गलती से भी ना हो जाएं ये गलतियां वरना नहीं मिलेगा पूजा का फल

Indore Fire News: रावजी बाजार थाने के बाहर खड़ी कार में भीषण आग, दहशत में बदली दिवाली की खुशियां

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ad banner