होम / उत्तर प्रदेश / 'बाबा सिद्दीकी जैसा हाल होगा', CM योगी को धमकी देने वाली आरोपी को पुलिस ने पकड़ा

'बाबा सिद्दीकी जैसा हाल होगा', CM योगी को धमकी देने वाली आरोपी को पुलिस ने पकड़ा

BY: Ritesh Mishra • LAST UPDATED : November 3, 2024, 2:52 pm IST
ADVERTISEMENT
'बाबा सिद्दीकी जैसा हाल होगा', CM योगी को धमकी देने वाली आरोपी को पुलिस ने पकड़ा

CM Yogi

India News UP(इंडिया न्यूज),CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में महाराष्ट्र एटीएस और पुलिस ने ठाणे, उल्हासनगर की रहने वाली एक महिला, फातिमा खान को हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि फातिमा पढ़ी-लिखी और योग्य हैं, परंतु मानसिक रूप से अस्थिर हैं।

ट्रेस कर महिला के घर पहुंची पुलिस

घटना तब शुरू हुई जब फातिमा ने मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में एक मैसेज भेजा, जिसमें उसने कहा कि अगर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 10 दिनों के भीतर इस्तीफा नहीं दिया, तो वे उन्हें “बाबा सिद्दीकी की तरह मार” डालेंगी। इस धमकी के बाद महाराष्ट्र एटीएस, ठाणे पुलिस, और मुंबई की वर्ली पुलिस ने संयुक्त रूप से जांच शुरू की और महिला को ट्रेस कर उसके घर पहुंची।

UP New Expressway: यूपी वासियों की बल्ले-बल्ले! इन 22 जिलों से होकर गुजरेगा नई एक्सप्रेसवे

नहीं किया गया गिरफ्तार

सूत्रों के अनुसार, एटीएस ने महिला की लोकेशन ट्रेस करके उसे उल्हासनगर से हिरासत में लिया और स्थानीय पुलिस स्टेशन ले जाकर उससे पूछताछ की। इसके बाद उसे मुंबई की वर्ली पुलिस को सौंप दिया गया। हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि महिला को औपचारिक रूप से गिरफ्तार नहीं किया गया, बल्कि पूछताछ के बाद उसे नोटिस देकर छोड़ दिया गया।

बीएससी की पढ़ाई कर चुकी है लड़की

पुलिस का कहना है कि फातिमा खान ने बीएससी (आईटी) की पढ़ाई की है और उसके पिता लकड़ी का कारोबार करते हैं। महिला की मानसिक स्थिति को लेकर भी संदेह जताया गया है, इसलिए उसके मानसिक स्वास्थ्य का चेकअप भी कराया जाएगा।

Bihar News: कटिहार में बड़ा हादसा, गंगा नदी में पलटी नाव, घटनास्थल पर पहुंचे कई अधिकारी

Tags:

Breaking India NewsIndia newsINDIA NEWS UPindianewslatest india newsMumbai Policethane newstoday india news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT