संबंधित खबरें
T20 मैच में पाकिस्तानी फैन ने दिखाया इमरान खान का पोस्टर, मिली ऐसी सजा, सुनकर खौल जाएगा पड़ोसी देश का खून
महिला हॉकी एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 पर भारत ने जमाया कब्जा, चीन को किया परास्त, स्टार खिलाड़ी दीपिका ने टूर्नामेंट में किए 11 गोल
कौन है आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी? आखिर नाम चौंका देगा
'मैंने एक विरासत छोड़ी है', हार के साथ शानदार सफर का अंत! राफेल नडाल ने टेनिस को कहा अलविदा
'पैसों की बात…', ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स छोड़ने पर तोड़ी चुप्पी, जानिए विस्फोटक बल्लेबाज ने क्या कहा?
T-20 इंटरनेशनल में बाबर आजम ने रनों के मामले में विराट कोहली को छोड़ा पीछे, रोहित शर्मा के नाम दर्ज है ये खास रिकॉर्ड
India News (इंडिया न्यूज), Footballer Died Due To Lightning: प्रकृति कब और कहां अपना भयावह रूप दिखा दे, ये कोई नहीं बता सकता है। इस बार प्रकृति ने अपना खतरनाक रूप एक खेल मैदान पर दिखाया है। जिसकी चपेट में आने से एक खिलाड़ी की मौत हो गई। दरअसल, पेरू में एक फुटबॉल मैच के दौरान अचानक मैदान पर बिजली गिरी। इस दौरान एक खिलाड़ी की मौत हो गई। जबकि रेफरी समेत कई खिलाड़ी बुरी तरह घायल हो गए हैं। गंभीर रूप से घायल खिलाड़ियों और रेफरी को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। बता दें कि, 3 नवंबर को पेरू के चिल्का में दो घरेलू क्लब जुवेंटुड बेलाविस्टा और फेमिलिया चोका के बीच मैच चल रहा था। इसी दौरान यह हादसा हुआ।
बता दें कि, यह हादसा उस समय हुआ जब मैच का पहला हाफ चल रहा था। इस दौरान जुवेंटुड बेलाविस्टा मैच में 2-0 से आगे चल रहा था। इस दौरान मौसम खराब हो गया, इसलिए रेफरी ने सीटी बजाकर खेल रोक दिया। साथ ही खिलाड़ियों को मैदान से बाहर जाने को कहा। वहीं जब खिलाडी मैदान से बाहर जा रहे होते हैं, तभी अचानक बिजली गिरती है। यह बिजली 39 वर्षीय खिलाड़ी जोस ह्यूगो डे ला क्रूज़ मेसा पर गिरती है। जिसकी मौत हो जाती है। बिजली गिरने से रेफरी समेत 5 खिलाड़ी एक साथ ज़मीन पर गिर जाते हैं। वहीं इस हादसे में 40 वर्षीय गोलकीपर जुआन चोका गंभीर रूप से झुलस जाते हैं। उनके शरीर पर जलने के निशान हैं।
BCCI ने किया IPL Mega Auction Venue का ऐलान, पहली बार इस देश में होगी नीलामी
दरअसल, बिजली गिरने से किसी खिलाड़ी की मौत की यह घटना पहली नहीं है। इससे पहले इसी साल फरवरी में इंडोनेशिया के वेस्ट जावा के सिलीवांगी स्टेडियम में एक दोस्ताना फुटबॉल मैच आयोजित किया गया था। तब अचानक बिजली गिरने से 35 वर्षीय सेप्टन राहराजा की मौत हो गई थी। तब राहराजा घायल हो गए थे। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गई। साथ ही, भारत में भी एक हॉकी मैच के दौरान ऐसा ही हादसा हो चुका है। इसी साल झारखंड के सिमडेगा में बिजली गिरने से तीन हॉकी खिलाड़ियों की मौत हो गई थी। इस हादसे में पांच और खिलाड़ी झुलस गए थे। जिसके बाद ये सभी खिलाड़ी बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे खड़े थे।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.