India News (इंडिया न्यूज), Sahil Khan Birthday: बॉलीवुड एक ऐसी जगह है, जहां हजारों-लाखों लोग अपनी किस्मत आजमाने आते हैं। कुछ सफल हो जाते हैं तो कुछ सफल होने के बाद भी गुमनामी में चले जाते हैं। ऐसे ही एक एक्टर हैं साहिल खान (Sahil Khan)। बता दें कि उन्होंने साल 2001 में फिल्म ‘स्टाइल’ (Style) में बेहतरीन काम किया और छा गए। वो हर जगह मशहूर हो गए। उन्हें फिल्मों के ऑफर मिलने लगे। लेकिन उन्हें वो शोहरत दोबारा नहीं मिली, जो उन्हें अपनी पहली फिल्म से मिली थी। नतीजा ये हुआ कि सिर्फ 5 फिल्में करने के बाद साहिल ने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया।
वो पिछले 13 सालों से ग्लैमर की दुनिया से दूर हैं, लेकिन उनकी चमक आज भी फीकी नहीं पड़ी है। वो आज भी एक एक्टर की जिंदगी जी रहें हैं। वो करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। उनके फैंस सोशल मीडिया को देखकर मुंह से बस यही कहते है कि ‘वाह! क्या मस्तानी जिंदगी है।’
आपको बता दें कि एक्टर साहिल खान का जन्म 6 नवंबर को कोलकाता में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत स्टीरियो नेशन के म्यूजिक वीडियो ‘नाचंगे सारी रात’ से की थी। फिर एन चंद्रा ने उन्हें अपनी फिल्म ‘स्टाइल’ में लीड रोल के लिए साइन किया। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। इसके तुरंत बाद ‘स्टाइल’ का सीक्वल ‘एक्सक्यूज मी’ भी कॉमेडी जॉनर में बनाया गया। उन्होंने ‘अलादीन’ और ‘रामा: द सेवियर’ में भी काम किया।
एक्टर साहिल खान का एक्टिंग करियर बहुत कम सालों तक चला, लेकिन उन्होंने बिजनेस की दुनिया में खूब नाम कमाया। वो एक फिटनेस उद्यमी और यूट्यूबर हैं। वो फिटनेस के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए जाने जाते हैं और मुंबई में कई अवॉर्ड जीत चुके हैं। उनके यूट्यूब चैनल पर 2.8 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।
हर किसी के मन में यह सवाल है कि पांच फिल्में कर चुके साहिल खान इतनी बड़ी संपत्ति के मालिक कैसे हैं? तो बता दें कि फिटनेस की दुनिया में नाम कमाने के अलावा वो बिजनेस भी करते हैं। उनका ‘वॉटर बॉटल’ का बिजनेस है। इसके अलावा उनका ‘ए लाइफ फिटनेस जिम’ भी है, जो मुंबई में मशहूर है।
View this post on Instagram
पर्सनल लाइफ की बात करें तो साहिल ने 21 सितंबर 2003 को निगार खान से शादी की थी। वो ईरानी मूल की नॉर्वेजियन एक्ट्रेस हैं। उन्होंने बॉलीवुड में आइटम सॉन्ग किए हैं। वह ‘चढ़ती जवानी मेरी चल मस्तानी’ के रीमिक्स वीडियो के लिए जानी जाती हैं। साहिल और निगार का रिश्ता जुलाई 2005 में खत्म हो गया था।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.