India News (इंडिया न्यूज) MP News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक और इसकी कोलारस बैंक शाखा में हुए 100 करोड़ रुपए के बैंक घोटाले मामले में पुलिस ने एक महिला समेत दो सह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के नाम धन सिंह पुत्र तेज सिंह यादव और रीना पत्नी संतोष यादव बताया है।
क्या है पूरा मामला
पुलिस ने बताया कि घोटाले के मुख्य आरोपी ने गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के बैंक खातों में 25-25 लाख रुपए ट्रांसफर किए थे, इसलिए दोनों को इस मामले में सह आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने बताया कि इस बैंक घोटाले के दौरान गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों धन सिंह और रीना यादव के खातों में 25-25 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन हुआ है।
पुलिस ने 2 किया गिरफ्तार
वहीं जानकारी के मुताबिक, कोलारस की इस बैंक शाखा में एक चपरासी को कैशियर की भूमिका देकर यह घोटाला किया गया था। मुख्य आरोपी कैशियर राकेश पाराशर फिलहाल जेल में है। इस कैशियर ने गबन की रकम अपने परिजनों, नौकरों और अपनी महिला मित्र पिंकी यादव निवासी कालीपहाड़ी, करैरा और उसके परिजनों को ट्रांसफर की थी। अब इन दो आरोपियों धनसिंह और रीना यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है, ये पिंकी के पिता और बहन हैं। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने धनसिंह यादव और रानी को जेल भेज दिया है।
UP News: CM योगी छठ पूजा में हुए शामिल…निभाई पूरी रस्में, घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.