संबंधित खबरें
सीरिया के बाद इस मुस्लिम देश में मची तबाही, मंजर देख कांप गए मुसलमान, मौत के आकड़े जान उड़ जाएगा होश
कुवैत में पीएम मोदी को ऐसा क्या मिला जिससे दुश्मनों की उड़ी होश, 20वीं बार कर दिखाया ऐसा कारनामा..हर तरफ हो रही है चर्चा
दुनिया की सबसे महंगी करेंसी डॉलर नहीं, इस इस्लामिक देश की मुद्रा का पूरी दुनिया में बजता है डंका, वजह जान फटी रह जाएंगी आंखें
PM Modi के मजबूत नेतृत्व के सामने झुकी अमेरिका, बदलना पड़ा ये कानून, मुंह ताकते रह गए जिनपिंग-शहबाज
न अमेरिका, न यूरोप, 1 टीवी शो की वजह से रूस-यूक्रेन के बीच छिड़ गई जंग, वो एक्टर जो आगे चलकर बना राष्ट्रपति और बर्बाद कर दिया अपना देश
दुश्मनों के बदले अपने ही लड़ाकू विमान पर दाग दिया गोला, अब दुनिया में बन रहा है मजाक, जाने जेट पायलटों का क्या हुआ हाल?
India News (इंडिया न्यूज), Gaza Polio Vaccination: इजरायली सेना ने गाजा में हमास के खिलाफ पिछले एक साल में बड़ी कार्रवाई की है। जिसकी वजह से बड़ी संख्या में वहां के नागरिकों की भी मौत हुई है। जिसमें सबसे अधिक बच्चों और महिलाओं की संख्या है। हालांकि अभी भी जंग खत्म होने नहीं होने जा रहा है। क्योंकि हमास हथियार डालने को तैयार नहीं है। इन सबके बीच खास बात यह है कि इजरायली सेना वहां हर बच्चे की जान बचाने में जुटी हुई है।
दरअसल, गाजा में युद्ध के कारण सभी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट ठप हो गए हैं। बच्चों और महिलाओं को साफ पानी भी नहीं मिल रहा है। जिसकी वजह से बीमारियों के फैलने का खतरा है। जिसको देखते हुए इजरायली सेना विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ जैसी संस्थाओं के साथ मिलकर वहां विशेष अभियान चला रही है। दवाएं बांटी जा रही हैं। जांच की जा रही है। जरूरी सामान मुहैया कराया जा रहा है।
बता दें कि, गाजा में सबसे बड़ा खतरा पोलियो को लेकर है। क्योंकि जंग की वजह से हजारों बच्चे पोलियो की खुराक नहीं पी पाए थे। इसके बाद इजरायली सेना ने खुद कमान संभाली। अब तक गाजा में 11 लाख बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जा चुकी है। इजरायली सेना का दावा है कि अब तक 90 फीसदी से ज्यादा बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जा चुकी है। उत्तरी गाजा में 211,170, मध्य गाजा में 379,361 और दक्षिणी गाजा में 517,070 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जा चुकी है।
इजरायली सेना ने के द्वारा इस ऑपरेशन को COGAT नाम दिया गया है। इसके जरिए IDF ने पोलियो वायरस के खिलाफ 355,000 से ज्यादा वैक्सीन की शीशियों की डिलीवरी की है। इससे 48 लाख से ज्यादा बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जा सकेगी। इसके साथ ही दूसरी बीमारियों और महामारियों के खिलाफ भी 6 लाख वैक्सीन की शीशियां भेजी गई हैं। इनसे 56 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा सकेगी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.