संबंधित खबरें
चीन के बदले सूर, अजीत डोभाल के स्वागत में बिछाया रेड कार्पेट, क्या डोनाल्ड ट्रंप हैं इन सब के पीछे?
मोहम्मद यूनुस के करीबी ने दिखाई अपनी औकात, पोस्ट किया कुछ ऐसा भड़क गया भारत, देगा करारा जवाब!
पुतिन ने चली नई चाल, अफगानिस्तान में तालिबान को दे दी संजीवनी! रूस के फैसले से पूरी दुनिया हुई हैरान
ट्रंप ने एक बार फिर से दी भारत को धमकी, आने वाले समय में बढ़ने वाली है नई दिल्ली की मुश्किलें! जाने क्या है मामला?
सऊदी अरब की फटकार के बाद नींद से जागा पाकिस्तान, भिखारियों की वजह से इंटरनेशनल बेइज्जती होने पर मुंह छिपाते फिर रहे PM Shehbaz
तबाही के कगार पर खड़ा है ये देश, अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए दूसरों के साथ सो रहीं महिलाएं, पूरा मामला जान कांप उठेंगी रूहें
India News (इंडिया न्यूज),Breast Milk:आधुनिक युग में कई अजीबोगरीब चीजें देखने और सुनने को मिलती है। ऐसा ही एक महिला के कारनामे से लग रहा है। दरअसल, एक महिला ने अपना दूध दान करके विश्व रिकॉर्ड बनाया है। महिला ने अब तक सैकड़ों बच्चों की मदद की है। गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के मुताबिक महिला ने 2,645.58 लीटर दूध दान किया है। बता दें कि, इस महिला का नाम एलिस ओगलट्री है। 36 वर्षीय ओगलट्री अमेरिका के टेक्सास में रहती हैं। ओगलट्री ने साल 2014 में भी यह रिकॉर्ड बनाया था। तब उन्होंने 1,569.79 लीटर दूध दान किया था। 10 साल बाद ओगलट्री ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
बता दें कि, महिला द्वारा दान किया गया दूध नॉर्थ टेक्सास के मदर्स बैंक को दिया गया है। हालांकि, महिला ने अब तक के आंकड़ों से कहीं ज्यादा दान किया है। नॉर्थ टेक्सास के मदर्स मिल्क बैंक के मुताबिक, एक लीटर ब्रेस्ट मिल्क से 11 समय से पहले जन्मे बच्चों को पोषण मिल सकता है। अनुमान के मुताबिक, महिला ने अब तक कुल 350,000 से ज्यादा शिशुओं की मदद की है। वहीं एलिस ने कहा कि मेरा दिल बहुत बड़ा है। आखिर मेरे पास पैसे नहीं हैं। मैं अच्छे कामों के लिए बार-बार पैसे दान नहीं कर सकती, क्योंकि मेरा एक परिवार है, जिसका पेट मुझे पालना है। इसलिए दूध दान करना सही लगा।
महिला ने बताया कि मैंने अपने पहले बेटे के जन्म के बाद वर्ष 2010 में दूध दान करना शुरू किया था। बेटा अब 14 साल का हो गया है। दरअसल, मदर्स बैंक ने मुझे बताया कि एक औंस दूध से तीन समय से पहले जन्मे बच्चों का पोषण हो सकता है। इस आंकड़े के अनुसार, अब तक मैं 350,000 से अधिक बच्चों की मदद कर चुकी हूं। हालांकि, यह विश्व रिकॉर्ड केवल 89,000 औंस दूध पर बना है। इसके अलावा, मैंने करीब 37,000 औंस दूध टिनी ट्रेजर्स को और कुछ सौ औंस दूध अपने दोस्तों को दान किया है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.