India News (इंडिया न्यूज), रणिक दत्ता की रिपोर्ट, Kolkata Rape Murder Case: पश्चिम बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में एक अदालत ने मुख्य आरोपी संजय रॉय के खिलाफ आरोप तय किए। अदालत से बाहर आते समय रॉय ने दावा किया कि उसे फंसाया गया है। आरोपी नागरिक स्वयंसेवक संजय रॉय ने कहा, “मैंने कुछ नहीं किया है। मुझे इस बलात्कार-हत्या मामले में फंसाया गया है। कोई मेरी बात नहीं सुन रहा है। सरकार मुझे फंसा रही है और मुझे मुंह न खोलने की धमकी दे रही है।” अब इस मामले में भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल का काफी चौंकाने वाला बयान सामने आया है। जिसकी वजह से पश्चिम बंगाल में राजनीतिक भूचाल आ सकता है।
इस मामले में भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि, कोलकाता रेप मर्डर केस के आरोपी संजय रॉय चिल्ला-चिल्लाकर बोल रहे हैं कि, मुझे फंसाया गया है और उसे जिसने फंसाया है, वो कोई और नहीं बल्कि कोलकाता पुलिस के पूर्व सीपी विनीत गोयल हैं, अब ये बात तो हमलोग पहले दिन से बोल रहे हैं, आप अकेले नहीं है, आप है शायद आप है लेकिन इस केस में और भी लोग हैं। इस केस को दबाने के लिए जिसने कोशिश किया है। उसमें सर्वप्रथम कोलकाता पुलिस के पूर्व सीपी विनीत गोयल का नाम आएगा। हमलोग पहले दिन से कह रहे हैं कि विनीत गोयल को सीबीआई गिरफ्तार करें। लेकिन मुझे पता नहीं क्यों विनीत गोयल को गिरफ्तार नहीं किया गया?
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बोला कि, हम बार-बार विनीत गोयल से बात कर रहे थे। उनके संपर्क में थे। आखिर कोलकाता रेप मर्डर केस की पीड़िता को बॉडी प्रिजर्व क्यों नहीं किया गया। मुख्यमंत्री INGB भी है। INGB होने के नाते उन्हें ये पता होना चाहिए कि, 6 बजे के बाद पोस्टमार्टम नहीं होता है। लेकिन फिर भी 6 बजे के बाद पोस्टमार्टम हुआ था। भाजपा विधायक ने कहा कि, मुझे लगता है कि इस केस में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी आरोपी है।
विनीत गोयल को अगर गिरफ्तार किया जाए तो हो सकता है कि मुख्यमंत्री या और कुछ लोगों का नाम विनीत गोयल बोल सकते हैं। ये पहले दिन से भाजपा बोल रही हैं कि, जिस तरह से हमारी बहन आभाया का खून किया गया है, ये मामूली कोई घटना नहीं है। इसके पीछे एक बहुत बड़ा रैकेट और एक बहुत बड़ा भ्रष्टाचार का गैंग हैं। कुछ विषय है, जिसको छुपाने की कोशिश की जा रही है।
इस घटना के पीछे जो भी लोग हैं, उनको प्रोटेक्ट करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बहुत कोशिश किए हैं। ये हमारे लिएताज्जुब की बात हैं कि, मुख्यमंत्री आरोपियों को क्यों बचाने की कोशिश कर रहीं हैं। संजय रॉय आपने जो कहा एकदम सही कहा। हमारा अभाया को जिस तरह से गला का हड्डी, पूरा हड्डी तोड़ा गया, पेल्विक बोन का हड्डी तोड़ा गया। ये आपके जैसा सिविक वॉलंटियर एकदम पतला सा नहीं कर सकता है। आप हैं लेकिन आपके साथ शायद और भी लोग हैं। विनीत गोयल और मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया जाए। विनीत गोयल, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और संजय रॉय को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ किया जाए। सीबीआई इतना इंटेलिजेंट होने के बावजूद क्यों नहीं कर रहे हैं ये मुझे पता नहीं है। लेकिन हमारा ये डिमांड है, जो भी हो हमको इस केस में निर्णय चाहिए।
शर्मनाक! 8 साल मासूम बच्ची से नौकरानी का काम, टाइम पर काम पूरा ना करने पर किया ये हाल..
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.