India News (इंडिया न्यूज), Bihar Bypolls 2024: बिहार में आज चार विधानसभा सीटों – बेलागंज, इमामगंज, तरारी और रामगढ़ के लिए उपचुनाव हो रहे हैं। बता दें कि, मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है, नक्सल प्रभावित क्षेत्र इमामगंज में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। यहां पर एयरफोर्स के हेलीकॉप्टरों से निगरानी रखी जा रही है ताकि चुनाव प्रक्रिया में किसी भी तरह की बाधा न आए। इसके अलावा, अर्धसैनिक बलों की तैनाती और CCTV कैमरों के माध्यम से भी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। सभी प्रमुख राजनीतिक पार्टियां पूरी जोश और उत्साह के साथ मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं। चुनाव में सत्ताधारी दल और विपक्ष के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है।
इन चार सीटों पर उपचुनाव आज से शुरू हो रहे हैं और 23 तारीख को नतीजे घोषित किए जाएंगे। खास बात यह है कि इस बार जनसुराज ने भी अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। इस उपचुनाव में सबसे अधिक उम्मीदवार बेलागंज सीट से खड़े हुए हैं, जिससे इस क्षेत्र की स्थिति विशेष रूप से रोचक हो गई है। अब देखने वाली बात यह होगी कि इस दिलचस्प चुनावी मुकाबले का रुझान किस ओर जाएगा और जनता का फैसला किसके पक्ष में होगा।
आरजेडी- विश्वनाथ कुमार सिंह
जेडीयू- मनोरमा देवी
जन सुराज पार्टी- मोहम्मद अमजद
एआईएमआईएम- मोहम्मद जामीन अली हसन
आरजेडी- रौशन कुमार
हम (एनडीए)- दीपा मांझी
जन सुराज पार्टी- जितेंद्र पासवान
एआईएमआईएम- कंचन पासवान
भाकपा माले (महागठबंधन)- राजू यादव
बीजेपी- विशाल प्रशांत
जन सुराज पार्टी- किरण सिंह
बीएसपी- सिकंदर कुमार
आरजेडी- अजीत कुमार सिंह
बीजेपी- अशोक कुमार सिंह
जन सुराज पार्टी- सुशील कुमार सिंह
बीएसपी- सतीश कुमार सिंह यादव
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.