India News Bihar(इंडिया न्यूज), Pappu Yadav : लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े विवाद के बीच पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के कार्यालय अर्जुन भवन पहुंचे एक पत्र ने हड़कंप मचा दिया है। स्पीड पोस्ट से भेजे गए पत्र में 15 दिनों के अंदर अर्जुन भवन को उड़ाने की धमकी दी गई है।
सांसद कार्यालय की ओर से इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक को व्हाट्सएप के जरिए दी गई है। देर शाम तक इस संबंध में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।
सुपौल जिले के छातापुर थाना क्षेत्र के कामत किशनगंज गांव निवासी कुंदन कुमार ने यह पत्र भेजा है। सांसद प्रवक्ता राजेश यादव ने बताया कि पत्र भेजने वाले कुंदन कुमार ने इस पत्र में दो मोबाइल नंबर का भी जिक्र किया है।
इस पत्र में सांसद से कहा गया है कि वे सांसद हैं और उन्हें सांसद ही रहना चाहिए। चिट्ठी में यह भी कहा गया है कि आरोपी का दोस्त लॉरेंस बिश्नोई साबरमती जेल से लगातार सांसद को फोन कर रहा है और सांसद है कि फोन ही नहीं उठा रहे हैं।
इसमें सांसद को धमकी दी गई है कि उल्टी गिनती शुरू हो गई है और 15 दिनों के अंदर अर्जुन भवन को उड़ा दिया जाएगा। साथ ही संपर्क के लिए उनका मोबाइल नंबर भी दिया गया है। जिस तरह से आरोपी ने पत्र में अपना पूरा ब्यौरा दिया है, उससे प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि वह मानसिक रूप से बीमार है।
सांसद प्रवक्ता ने बताया कि अभी पुलिस अधीक्षक को व्हाट्सएप के जरिए यह जानकारी दी गई है। आपको बता दें कि सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव इन दिनों चुनाव प्रचार के सिलसिले में झारखंड में हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.