India News (इंडिया न्यूज), Sanju Samson Father Statements: संजू सैमसन इस समय साउथ अफ्रीका में हैं और पहले टी20 में उन्होंने शानदार शतक जड़कर टीम इंडिया को जीत दिलाई। इससे पहले संजू ने बांग्लादेश के खिलाफ भी शतक जड़ा था। संजू सैमसन ने लगातार दो टी20 मैचों में शतक जड़कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है, लेकिन अब यह खिलाड़ी अपने पिता के एक बयान की वजह से विवादों में आ गया है। संजू सैमसन के पिता विश्वनाथ ने कहा है कि धोनी, विराट और रोहित शर्मा ने उनके बेटे के 10 साल बर्बाद कर दिए हैं। उन्होंने एक न्यूज चैनल को दिए गए इंटरव्यू के दौरान यह बड़ा आरोप लगाया।
हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, संजू सैमसन के पिता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो ये कहते हुए नजर आते हैं कि, ‘3-4 लोग हैं जिन्होंने मेरे बेटे के करियर के 10 साल बर्बाद कर दिए। धोनी, विराट, रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने मेरे बेटे के 10 साल बर्बाद कर दिए। इन लोगों ने उसे दुख पहुंचाया है लेकिन वह इस संकट से बाहर आ गया है।’ आपको बता दें कि संजू सैमसन अक्सर टीम इंडिया से बाहर रहते हैं। 2014 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले संजू सैमसन अब तक ज्यादा क्रिकेट नहीं खेल पाए हैं। हालांकि अब उन्होंने अपनी प्रतिभा का जलवा दिखा दिया है। संजू सैमसन के पिता ने पूर्व क्रिकेटर के श्रीकांत पर भी हमला बोला।
सिर्फ जापान या कोरिया ही नहीं बल्कि भारत की इन 3 जगहों पर भी देख सकते हैं Cherry Blossoms
संजू सैमसन के पिता ने आगे कहा कि, ‘के. श्रीकांत की टिप्पणियों से मुझे काफी ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा कि संजू सैमसन ने बांग्लादेश जैसी टीम के खिलाफ शतक बनाया। लेकिन शतक तो शतक होता है। संजू एक क्लासिकल खिलाड़ी हैं। उनकी बल्लेबाजी सचिन और राहुल द्रविड़ जितनी ही क्लासिक है।’ हम आपको बतातें चलें कि, संजू सैमसन पहले भी अपने पिता की वजह से विवादों में रहे हैं। इस खिलाड़ी के पिता की 2016 में केरल क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों से लड़ाई भी हुई थी। संजू सैमसन के पिता को इस खिलाड़ी के साथ मैदान पर न आने की चेतावनी दी गई थी। अब एक बार फिर संजू सैमसन के पिता अपने बयानों की वजह से चर्चा में आ गए हैं, इसका असर उनके बेटे पर भी पड़ सकता है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.