इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Nora Fatehi 200 Crore Money Laundering : 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं। इस केस का मास्टरमाइंड जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर को बताया जा रहा है। वहीं अब फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही और केस से जुड़ी नई खबर सामने आई है।
खबर निकल कर सामने आ रही है कि नोरा फतेही इस केस में सरकारी गवाह बन गई है। प्रवर्तन निदेशालय पहले भी नोरा फतेही से इस मामले में पूछताछ कर चुका है। ईडी ने मुख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर से भी पूछताछ की थी।
पूछताछ के दौरान सुकेश ने अपने बयान में नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडिस, शिल्पा शेट्टी, श्रद्धा कपूर, हरमन बावेजा जैसे कई बॉलीवुड सेलेब्स का नाम लिया था। ऐसे में अब नोरा फतेही का सरकारी गवाह बनना केस के मुख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर के लिए परेशानी का कारण बन सकता है। अब सुकेश की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं।
इस मामले में पहले भी खबर सामने आ चुकी है कि सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडिस को सिर्फ लाखों-करोड़ों के तोहफे ही नहीं उसके अलावा महिला हीरो आधारित फिल्म का लालच भी दिया था।
खबर के मुताबिक सुकेश ने जैकलीन को 500 करोड़ की फिल्म करवाने का आफर दिया था। सुकेश ने जैकलीन से कहा था कि वह उसके लिए 500 करोड़ बजट की फिल्म 3 हिस्सों में बनवाएगा। वहीं रिपोर्ट्स का मानना है कि सुकेश ने जैकलीन को ये वादा लुभाने के लिए किया था।
यह सारा केस रैनबैक्सी के पूर्व फाउंडर से जुड़ा हुआ है। सुकेश चंद्रशेखर ने रैनबैक्सी के पूर्व फाउंडर को जेल से निकलवाने के नाम पर परिवार से 200 करोड़ रुपए की ठगी की है। वहीं यह भी बात सामने आ रही है कि सुकेश ने ये सारा पैसा फिल्म कलाकारों पर लुटा दिया।
सुकेश जेल से बड़ी-बड़ी फिल्म हस्तियों को फोन करता था और खुद को एक बड़ा अमीर आदमी बताता था। उसने कई फिल्म अभिनेत्रियों को महंगे गिफ्टस दिए। यह भी बात निकल कर आ रही है कि चाहत खन्ना, नेहा कपूर और नोरा फतेही ने सुकेश से तिहाड़ जेल में कई बार मुलाकात की थी।
Nora Fatehi 200 Crore Money Laundering
Read More : Sukesh Chandrasekhar Extortion Case सुकेश ने ऐसी की थी 200 करोड़ की ठगी, जैकलीन-नोरा को दिए मंहगे गिफ्ट्स!
Read More : Money Laundering Case नोरा फतेही को ED जांच में मिली राहत
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.