संबंधित खबरें
झारखंड में किसने बिगाड़ा भाजपा का खेल? 71 सीटों पर लड़ा चुनाव लेकिन…
'अब नहीं लड़ेगा चुनाव…',लगातार मिल रही हार के बाद बसपा सुप्रीमो ने कह दी बड़ी बात, सुनकर रो पड़े पार्टी कार्यकर्ता
भारत का वो गांव जो पूरी दुनिया में मशहूर, बैंकों में जमा है बेशुमार पैसा, यहां रहते हैं सिर्फ इस खास जाति के लोग
फडणवीस और शिंदे में से कौन बनेगा महाराष्ट्र का सीएम…कल होगा फैसला, इस फॉर्मूले से बन सकती है बात
इस स्पा सेंटर में दिन के बजाए रात में आते थे ज्यादा कस्टमर…पुलिस ने जब मारा छापा तो उड़ गए सभी के होश, जाने क्या है मामला
पति-पत्नी के साथ सोती थी ननद, 4 साल बाद सामने आया ऐसा काला सच, सुनते ही टूट गए महिला के अरमान
India News (इंडिया न्यूज), Cop Beaten By Mob : वाराणसी में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां पर कल शाम एक पुलिसकर्मी की कार एक ऑटो से टकरा गई, जिसके बाद भीड़ ने उस पर हमला कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि आधा दर्जन लोगों ने पुलिसकर्मी पर लाठियों से हमला कर दिया, जबकि उसकी पत्नी और बच्चे कार के अंदर डरे हुए इंतजार कर रहे थे। उसने पहले तो जवाब देने की कोशिश की, लेकिन वह संख्या में कम था। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे बचाया। पुलिसकर्मी उस वक्त अपनी वर्दी में नहीं था, जिसकी वजह से लोग उसे पहचान नहीं पाए। पुलिसकर्मी अपने परिवार के साथ यात्रा कर रहा था, जब उसकी कार एक ऑटो से टकरा गई, जिससे भीड़ जमा हो गई, सड़क पर हंगामा शुरू हो गया। लोगों ने पुलिसकर्मी को कार से बाहर घसीट लिया।
मामला बढ़ता देख पुलिसकर्मी ने गुस्साई भीड़ को अपनी पहचान राजातालाब के स्टेशन हेड ऑफिसर (एसएचओ) अजीत वर्मा के रूप में बताई। लेकिन इसके बाद भी लोग शांत नहीं हुए। उसने भीड़ से उसके परिवार के सामने उसे न पीटने की विनती की। लेकिन सभी अनुरोध अनसुने रह गए।
#वाराणसी में थानाध्यक्ष को पब्लिक ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, सादी वर्दी में बोलते रहे-मैं SO हूं, कार से खींचकर मारा,ऑटो में मारी थी टक्कर,चालक की हालत गम्भीर ट्रामा सेंटर BHU में भर्ती….वीडियो वायरल@Uppolice @MamtaTripathi80 pic.twitter.com/nTuPfvIk0N
— अधिवक्ता जयंत कुमार सिंह (@JaintKumarSing3) November 23, 2024
एक कांस्टेबल ने पुलिसकर्मी को बचाने के लिए हस्तक्षेप करने की कोशिश की, लेकिन वह भीड़ को नहीं रोक सका, जो एसएचओ को पीटती रही कुछ लोगों ने तो लाठी से भी पीटा, जैसा कि दर्शकों द्वारा बनाए गए वीडियो में दिखाया गया है। आस-पास के थानों से पुलिस जल्द ही मौके पर पहुँची और भीड़ को उसे जाने देने के लिए मनाया। जानकारी के मुताबिक दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ़ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.