संबंधित खबरें
जयपुर के होटल में पंखे से लटकने जा रहा था युवक… फिर दोस्त ने ऐसा क्या किया ? मौत के मुंह से बचाई जान
Rajasthan: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बोलीं- पीठ में छुरा घोंपने में माहिर होते हैं लोग, पार्टी को दी बधाई
मनी लॉन्ड्रिंग में बुजुर्ग को किया डिजिटल अरेस्ट, एक कॉल और ठग लिए करीब 7 लाख 90 हजार रुपए
राजस्थान के इस जिले में ठगी का नया तरीका! साइबर फ्रॉड से जुड़ी यह खबर उड़ा देगी आपकी नीं
राजस्थान में सताने लगा घना कोहरा! 8 शहर 10 डिग्री के नीचे; मौसम विभाग ने वेदर को लेकर किया अलर्ट
'मेघनाथ बनकर मेरे लक्ष्मण जैसे भाई पर…' भाई जगमोहन की हार पर बिफरे किरोड़ी ; भितरघात का लगाया आरोप
India News RJ(इंडिया न्यूज़), Rajasthan By Election Results: राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे शनिवार को घोषित हो गए। भाजपा ने 7 में से 5 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं, कांग्रेस और बीएपी ने एक-एक सीट जीती है। हनुमान बेनीवाल उपचुनाव में अपना किला बचाने में सफल नहीं रहे और उनकी पत्नी कनिका बेनीवाल खींवसर से चुनाव हार गईं। बीएपी को चौरासी के साथ सलूंबर सीट पर भी जीत की उम्मीद थी। हालांकि, भारत आदिवासी पार्टी के जीतेश कटारा भाजपा की शांता अमृत लाल मीना से महज 1285 वोटों से हार गए। सलूंबर में हार के बाद बीएपी सांसद राजकुमार रोत ने सवाल उठाए।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो में राजकुमार रोत ने कहा, “सलूम्बर विधानसभा में धांधली हुई है। बीएपी प्रत्याशी जितेश कटारा एकतरफा बहुमत से जीत रहे थे। पिछले दो-तीन राउंड में धांधली हुई है, इसका संदेह होने पर हमारे प्रत्याशी ने पुनर्मतगणना की मांग की, लेकिन उस दौरान भाजपा पदाधिकारियों ने रिटर्निंग अधिकारी पर दबाव बनाकर प्रमाण पत्र प्रक्रिया पूरी करवा ली।”
दौसा में भाजपा हार रही थी, वहां दो से ढाई हजार वोटों का अंतर था, पुनर्मतगणना हो सकती है। सलूंबर में हजार वोटों का अंतर था, तो पुनर्मतगणना क्यों नहीं हुई।
भारत आदिवासी पार्टी के सांसद ने आगे कहा कि हमारे एजेंट और वहां बैठे उम्मीदवार कहते हैं कि पिछले एक-दो राउंड में निर्दलीय उम्मीदवार के वोटों को भाजपा उम्मीदवार के वोटों में जोड़ दिया गया। पिछले दो-तीन राउंड में हेराफेरी हुई। इससे साफ पता चलता है कि हेराफेरी हुई है। हम इसका लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करेंगे और कोर्ट भी जाएंगे।
आपको बता दें कि सलूंबर सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी की शांता अमृत लाल मीना ने जीत दर्ज की है। बीजेपी उम्मीदवार को कुल 84428 वोट मिले, जबकि बीएपी के जीतेश कटरा को 83143 वोट मिले। वहीं, कांग्रेस की उम्मीदवार रेशमा मीना को सिर्फ 26760 वोट मिले। इस तरह बीएपी उम्मीदवार महज 1285 वोटों से उपचुनाव हार गईं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.