संबंधित खबरें
इस्लामाबाद में हालात बेकाबू! इमरान खान के समर्थकों में मचाया गदर, शरीफ सरकार ने जारी किया ये तुगलकी फरमान
पहले लगा जहाज का मलबा, पास जाकर देखा तो रह गए हैरान, प्रशांत महासागर में मिला दुनिया का सबसे विशालकाय जीव!
खत्म होगा महायुद्ध, इस इस्लामिक संगठन के साथ सीजफायर को तैयार है इजरायल! तबाही नहीं मचाने के लिए नेतन्याहू ने रखी ये शर्त
कट्टरपंथियों का काल बना ये हिंदू योगी, अब बांग्लादेश ने कर दी उसकी ऐसी हालत, लाल हुई भारत की आंखें
अमेरिका-चीन की गंदी चाल पर भारत को आया गुस्सा, कही ऐसी बात कि याद रखेंगी जो बाइडेन और जिनपिंग की 7 पुश्तें
मौलाना का गला रेतकर पाकिस्तानी सेना की चौकी पर लटकाया, PM Shehbaz को दे डाली खुली चुनौती, शिया-सुन्नी के बीच खूनी जंग में 150 लोगों का उठा जनाजा
India News (इंडिया न्यूज), Pakistan New Missile: भारत और पाकिस्तान के बीच आपसी लड़ाई कब खत्म होगी, इसका सबको इंतजार है। इस बीच पाकिस्तान ने हाल ही में 350 किलोमीटर की रेंज वाली स्वदेशी शिप-लॉन्च बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। यह मिसाइल जमीन और समुद्र दोनों ही तरह के लक्ष्यों को भेदने में सक्षम है। दरअसल यह परीक्षण पाकिस्तान की अपनी सामरिक क्षमताओं को मजबूत करने और भारत के साथ सैन्य संतुलन बनाने के प्रयास का हिस्सा है। हालांकि, भारतीय नौसेना ऐसे खतरों का सामना करने के लिए पहले से ही तैयार है।
बता दें कि, पाकिस्तान ने दशकों बाद स्वदेशी रूप से विकसित शिप-लॉन्च बैलिस्टिक मिसाइल (SLBM) लॉन्च की है। यह शिप-लॉन्च बैलिस्टिक मिसाइल है। यह मिसाइल 350 किलोमीटर की दूरी तक वार कर सकती है। यह क्षमता भारत के पश्चिमी क्षेत्र और भारतीय नौसेना के जहाजों के लिए खतरा हो सकती है। इस मिसाइल को समुद्र में तैनात जहाजों से लॉन्च किया जा सकता है, जिससे यह समुद्री और स्थलीय लक्ष्यों पर सटीकता से हमला करने में सक्षम है। वहीं जहाज से लॉन्च किए जाने वाले प्लेटफॉर्म से बैलिस्टिक मिसाइलें पाकिस्तान को युद्ध की स्थिति में दूसरा हमला करने की क्षमता प्रदान करती हैं। यह रणनीतिक रूप से भारत के लिए एक नई चुनौती है।
दरअसल, पाकिस्तान की नई मिसाइल भारतीय नौसेना के युद्धपोतों और तटीय क्षेत्रों को निशाना बना सकती है। इसके अलावा अरब सागर में भारतीय जहाज और महत्वपूर्ण आर्थिक संपत्ति खतरे में पड़ सकती है। पाकिस्तान की इस मिसाइल में परमाणु हथियार ले जाने की क्षमता हो सकती है। जिसके चलते यह ज्यादा खतरनाक साबित हो सकती है। लेकिन भारत के पास एस-400 ट्रायम्फ जैसी अत्याधुनिक एयर डिफेंस प्रणाली है, जो बैलिस्टिक मिसाइलों को रोक सकती है। बता दें कि, भारतीय नौसेना की पनडुब्बियां और जहाज पाकिस्तान के मुकाबले कहीं ज्यादा उन्नत और सुसज्जित हैं। आईएनएस अरिहंत जैसे परमाणु पनडुब्बी प्लेटफॉर्म भारत को समुद्र में सक्षम और मजबूत बनाते हैं।
भारत में संविधान दिवस क्यों मनाया जाता हैं? जानिए इतिहास और इससे जुड़ी खास बातें
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.