संबंधित खबरें
Emmy Awards 2024: भारत के हाथ आते-आते रह गया Emmy Awards, इस क्राइम थ्रिलर सीरीज ने गंवाया मौका, जानें किसने मारी बाजी!
अपनी मंगेतर के पैरों में पड़ा कपूर खानदान का बेटा, फिर किया ऐसा काम, भावुक हुई अलेखा आडवाणी
बागेश्वर धाम के Dhirendra Shastri पर बनेगी फिल्म? Sanjay Dutt ने खुद किया ये बड़ा ऐलान, हिंदू एकता पदयात्रा से वीडियो वायरल
हाथ में पताका, जमीन पर बैठकर…, संजू बाबा का यह रूप देख गदगद हुए 'सनातनी'; बागेश्वर बाबा का हाथ थाम लहराया भगवा
कौन हैं Jahnavi Mehta? जूही चावला की बेटी ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, IPL 2025 की नीलामी के बीच बनी ‘नई क्रश’
AR Rahman से तलाक के बाद पत्नी को 2,000 करोड़ रुपये में से कितना फीसदी मिलेगा हिस्सा, वकील ने किया चौंकाने वाला खुलासा
India News (इंडिया न्यूज़), Chandigarh Night Club Blast: चंडीगढ़ में मंगलवार सुबह दो नाइट क्लबों के बाहर विस्फोट की खबर है। संदिग्ध हमलावरों ने सेक्टर 26 स्थित नाइट क्लबों की ओर विस्फोटक फेंके। पहले कहा जा रहा था कि जिस क्लब को विस्फोटकों का निशाना बनाया गया वह रैपर बादशाह का क्लब था लेकिन पुलिस ने अब इस बात से इनकार किया है। कहा जा रहा है कि दो अज्ञात बाइक सवारों ने संदिग्ध विस्फोटक फेंके। संदिग्धों ने मंगलवार सुबह करीब 4 बजे इस हमले को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि यह बहुत कम तीव्रता वाला विस्फोट था। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
पहले खबर आई थी कि धमाका रैपर बादशाह के नाइट क्लब में हुआ है। लेकिन अब चंडीगढ़ पुलिस ने साफ किया है कि धमाका बादशाह के क्लब सेविले में नहीं बल्कि देवड़ा में हुआ है। देवड़ा के ठीक बगल में बादशाह का नाइट क्लब सेविले है। पुलिस इसे बम भी नहीं बता रही है। पुलिस का कहना है कि उन्हें मौके से कुछ जूट की रस्सियां मिली हैं। घटना के वीडियो में क्लब की टूटी खिड़कियां देखी जा सकती हैं। धमाके की खबर मिलने के बाद चंडीगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। बम निरोधक दस्ता और सेंट्रल फोरेंसिक साइंस लैब की टीमें भी मौके से नमूने लेने के लिए मौके पर पहुंचीं।
चंडीगढ़ पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पटाखों में इस्तेमाल होने वाले पोटाश का इस्तेमाल करके देसी बम बनाने की कोशिश की गई और चंडीगढ़ के नाइट क्लबों के बाहर इसे ब्लास्ट किया गया। मौके से कुछ जूट की रस्सियां भी बरामद की गई हैं। धमाके के वक्त नाइट क्लब बंद थे। ऐसे में माना जा रहा है कि ये धमाके दहशत फैलाने के लिए किए गए थे। सूत्रों का कहना है कि शुरुआती जांच में इन धमाकों के पीछे नाइट क्लबों के मालिकों में दहशत फैलाकर जबरन वसूली की आशंका है। चंडीगढ़ पुलिस फॉरेंसिक टीमों की मदद से मामले की जांच कर रही है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.