संबंधित खबरें
मध्य प्रदेश में स्कूल से लौटकर आए बच्चे ने खाया जहर! मौत की वजह कर देगी हैरान
आश्रम की सेविका ने मिलाया चोरों से हाथ, मोबाइल से खुल पूरा राज, जेल में हुई थी दोनों बदमाशों की दोस्ती
झोपड़ी में अलाव जलाना बुजुर्ग को पड़ गया भारी, आग से जल गया जिंदा
मध्य प्रदेश में रात का पारा 11 डिग्री… भगवान को लगी तेज ठंड! फिर भक्तों ने बचाव के लिए किया..
मध्य प्रेदश के मुरैना में हुआ धमाका, 4 की मौत
मध्य प्रेदश में बाघिन हाथियों का आतंक, दहशत में लोग.. प्रशासन हुए अलर्ट
India News (इंडिया न्यूज़),Road Accident: सिंगरौली में सोमवार दुर्घटनाओं का दिन रहा। 3 अलग-अलग हादसों में 4 की मौत हो गई और आधा दर्जन लोग घायल भी हो गए। पहली घटना कोतवाली के परसौना बरगवां की है। नोगई रोड पर तेज रफ्तार कोयला लदे हाइवा ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार दोनों लोगों की मृत्यु हो गयी। विरोध में घर वालो ने रोड पर प्रदर्शन किया।
बता दें कि धरना प्रदर्शन की वजह से कई घंटे तक यातायात बाधित रहा। मौके पर पहुंची पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने परिजनों को समझाकर हंगामा शांत कराया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतकों की पहचान रामजनम और रवि साकेत के रूप में हुई है। दूसरी घटना में 35 साल आदिवासी रामकुमार सिंह की मौत हो गयी। जानकारी के लिए बता दें कि रामकुमार सिंह बाइक से ताल जा रहे थे. झलरी गांव से निकले रामकुमार सिंह की बाइक कोयला लदे हाइवा की चपेट में आई ।मामला लंघाडोल के झलरी गांव का है। मृत्यु के विरोध में ग्रामीणों ने चक्काजाम किया।
आपको बता दें कि जाम की वजह से घंटों यातायात बाधित रहा। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस के आश्वासन पर घर वालो का गुस्सा शांत हुआ। तीसरा मामला जयंत चौकी क्षेत्र अंतर्गत सिंपलेक्स कॉलोना का है। CISF की पेट्रोलिंग गाडी असंतुलित होकर तालाब में गिर गयी। हादसे में एक हवलदार की मृत्यु हो गई। पेट्रोलिंग गाड़ी में ड्राइवर सहित 1 हवलदार और मुंशी सवार थे। मौके पर पहुंची जयंत पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पेट्रोलिंग गाड़ी एनटीपीसी शक्तिनगर की थी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.