संबंधित खबरें
गोविंदा के दामाद से लेकर 13 साल का वैभव, कई सितारों से सजी राजस्थान रॉयल्स ; देखें पूरी टीम
सिटी पैलेस क्षेत्र में दूसरे दिन भी भारी पुलिस बल तैनात, अब इस दिन एकलिंगजी के दर्शन करने जाएंगे विश्वराज सिंह
पूर्व ‘राजपरिवार’ के विवाद पर बोले विश्वराज सिंह, सिटी पैलेस के बाहर पथराव को लेकर कही ये बात
हल्दीघाटी के शहीदों का अपमान हुआ! सांसद राजकुमार ने छेड़ा नया विवाद, जानें मेवाड़ का क्या है इतिहास
उदयपुर की सड़कों पर क्यों आया मेवाड़ राजघराने का विवाद, प्रशासन ने उठाया ऐसा कदम
संभल मामले को लेकर जयपुर में प्रदर्शन, प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य रहे मौजूद; जानें क्या है पूरा मामला?
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan News: राजस्थान में वाहन चालकों से जुड़ी बड़ी खबर सामने निकलकर आयी है। 172 टोल प्लाजा पर फास्टैग सुविधा की शुरुआत हो गयी है। आने वाले एक सप्ताह में 8 और टोल प्लाजा पर फास्टैग की सुविधा को सक्रिय कर देगी। प्रमुख शासन सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग, प्रवीण गुप्ता ने कहा कि मंत्री दीया कुमारी के नेतृत्व में टोल बूथों पर फास्टैग इंस्टालेशन का काम पूरा कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि एक साल से भी कम समय में प्रदेश के 131 टोल बूथों पर फास्टैग इंस्टालेशन का काम पूरा कर लिया गया।
सुविधा के शुरू होने से वाहन चालकों का समय लगेगा और यातायात का संचालन सुगम होगा। फास्टैग सुविधा की उपलब्धता से वाहन चालकों को निर्धारित टोल दरों का ही भुगतान करना होगा। अवैध टोल वसूली पर रोक लगेगी और पारदर्शिता बढ़ेगी। टोल बूथ से वाहनों का गुजर तेज हो जायेगा। ईंधन की बचत होगी और प्रदूषण में भी कमी आएगी। नई सुविधा से राज्य की रोडो पर टोल वसूली का सिस्टम पूरी तरह डिजिटल और पारदर्शी हो जाएगा।
आपको बता दें कि राजस्थान में एनएचएआई के अलावा 186 अन्य टोल प्लाजा संचालित हैं। इनमें से आरएसआरडीसी द्वारा संचालित 39 रोडो पर 107 टोल प्लाजा हैं। जिनमें से 103 टोल प्लाजा पर फास्टैग की सुविधा शुरू हो चुकी है। बाकी 4 पर आने वाले 1 सप्ताह में फास्टैग सुविधा शुरू करवा दी जाएगी। वहीं, राजस्थान राज्य सड़क प्राधिकरण द्वारा संचालित 22 रोडो पर 40 टोल प्लाजा हैं, जिनमें से 36 टोल प्लाजा पर सुविधा है और 4 पर आगामी 1 सप्ताह में फास्टैग सुविधा शुरू होगी। वहीं, सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा संचालित स्टेट बीओटी के तहत 2 टोल पर फास्टैग की सुविधा शुरू हो चुकी है। इसके अलावा रिडकोर द्वारा संचालित 13 रोडो पर 31 टोल प्लाजा हैं।
DJ पर बज रहा था ये गाना… नाचने को लेकर भिड़ गए बराती, जमकर चले लाठी ड़डे, कई हुए घायल
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.