संबंधित खबरें
अगर बुढ़ापे में भी दिखना है जवान तो आज से ही करिए इस चीज का सेवन, मौजूद 6 पोषक तत्व से मिलेंगे 3 लाभ
सर्दियों की सुबह-सुबह खराब हो चुकी किडनी के दिखते है ये 5 भयानक लक्षण, पहचान पाना भी हो जाता है मुश्किल
सड़ चुके Liver को ठीक कर सकती है 10 रुपए की ये चीज, बस इस सही तरीके से करना होगा सेवन
जोड़ों में जमा Uric Acid को तोड़कर बाहर निकाल फेकेगी ये एक चीज, इन 6 बीमारियो का भी होगा शरीर से सफाया
नसों में जमे गंदे Cholesterol को पिघला देंगे ये 3 आयुर्वेदिक पत्ते, निचोड़ देगा सारी गंदगी, हार्ट अटैक का खतरा भी होगा कम
जाम पड़ी नसों से लेकर दिल की परेशानी तक को दूर करेगी ये पीली चीज, सर्दियों में खाने से मिलते हैं ये 5 भरपूर फायदे
India News (इंडिया न्यूज़), Men Morning Erection: सुबह उठते ही पुरुषों के साथ कुछ ऐसा होता है, जिससे कई बार उन्हें शर्मिंदगी महसूस होती है। दरअसल, सुबह उठते ही ज्यादातर पुरुषों का लिंग तनावग्रस्त हो जाता है। दरअसल बताया जाता है कि सुबह उठते ही पुरुषों का लिंग तनावग्रस्त होना आम बात है। बहुत से पुरुष ऐसे होते हैं, जिनका लिंग सुबह उठते ही खड़ा नहीं होता है। अगर ऐसा हफ्ते में 2-3 दिन हो रहा है तो ये भी एक सामान्य बात है।
डॉक्टर के मुताबिक, अगर पुरुषों को सुबह उठते ही लिंग में इरेक्शन हो जाए तो ये अच्छी बात है। ऐसा माना जाता है कि जिन पुरुषों को सुबह उठते ही लिंग में इरेक्शन हो जाए तो ये बेहतर मर्दानगी का प्रतीक है। डॉक्टर के मुताबिक, इसे मॉर्निंग इरेक्शन कहते हैं। ये पुरुषों को 7 साल की उम्र से ही होने लगता है। ये लंबे समय तक रह सकता है। अगर कोई व्यक्ति 50 साल का है तो भी उसका लिंग सुबह उठते ही इरेक्शन हो सकता है। ऐसा माना जाता है कि जिन लोगों को सुबह लिंग में इरेक्शन होता है उनकी रक्त वाहिकाएं बेहतर तरीके से काम कर रही होती हैं और उनका तंत्रिका तंत्र भी अच्छे से काम कर रहा होता है।
डॉक्टर के मुताबिक, जिन लोगों का लिंग सुबह उठते ही तनावग्रस्त हो जाता है, ऐसा हमारे तंत्रिका तंत्र के कारण होता है। उदाहरण के लिए, अगर कोई सुबह हमारे शरीर को छूता है या लिंग के आस-पास भी छूता है, तो लिंग तनावग्रस्त हो जाता है। किसी मादक गंध के कारण भी हमारा लिंग तनावग्रस्त हो सकता है। यह सब तब होता है जब हम सो रहे होते हैं लेकिन हमारा तंत्रिका तंत्र जाग रहा होता है। साथ ही, जब हम सो रहे होते हैं, तो हमारा दिमाग बंद नहीं होता बल्कि हमारे दिमाग का एक हिस्सा काम कर रहा होता है। जब हम अच्छी नींद लेते हैं, तो सुबह ग्रंथियां हार्मोन रिलीज करती हैं। जिससे हमारा लिंग सक्रिय हो जाता है।
सुबह के समय लिंग में इरेक्शन होने का एक कारण यह भी है कि उस समय हमारे शरीर में टेस्टोस्टेरोन हार्मोन बढ़ जाता है। जब हम सो रहे होते हैं, तो हमारे शरीर से टेस्टोस्टेरोन हार्मोन निकलता है। ऐसे में पुरुषों का लिंग खड़ा हो जाता है। वैसे तो सुबह के समय ज़्यादातर पुरुषों का लिंग खड़ा हो जाता है। अगर उन लोगों का लिंग सुबह के समय खड़ा न हो और ऐसा लंबे समय से हो रहा है, तो यह सही नहीं है।
सड़ चुके Liver को ठीक कर सकती है 10 रुपए की ये चीज, बस इस सही तरीके से करना होगा सेवन
डॉक्टरों के अनुसार, हफ़्ते में दो-तीन दिन ऐसा हो सकता है कि पुरुषों का लिंग सुबह के समय खड़ा न हो। लेकिन अगर ऐसा रोज़ हो रहा है, तो यह एक तरह का इरेक्टाइल डिसफंक्शन हो सकता है। लेकिन ऐसा होना ज़रूरी नहीं है। इरेक्टाइल डिसफंक्शन का साफ़ मतलब है कि सेक्स के दौरान लिंग पूरी तरह से खड़ा न हो।
Disclaimer: इंडिया न्यूज़ इस लेख में सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए बता रहा हैं। इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.