होम / दिल्ली / Ramvir Singh Bidhuri: 'अगर दिल्ली में BJP सरकार बनेगी तो….', AAP से मुकाबले के लिए रामवीर बिधूड़ी का बड़ा ऐलान

Ramvir Singh Bidhuri: 'अगर दिल्ली में BJP सरकार बनेगी तो….', AAP से मुकाबले के लिए रामवीर बिधूड़ी का बड़ा ऐलान

BY: Pratibha Pathak • LAST UPDATED : November 29, 2024, 11:45 am IST
ADVERTISEMENT
Ramvir Singh Bidhuri: 'अगर दिल्ली में BJP सरकार बनेगी तो….', AAP से मुकाबले के लिए रामवीर बिधूड़ी का बड़ा ऐलान

Ramvir Singh Bidhuri

India News (इंडिया न्यूज),Ramvir Singh Bidhuri: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले दक्षिण दिल्ली से बीजेपी सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनती है तो पहली कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आयुष्मान भारत योजना को लागू करने का फैसला लिया जाएगा। यह योजना गरीब परिवारों को सालाना पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान करती है।

गरीबों के लिए वरदान है ये योजना

रामवीर बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली सरकार अब तक इस योजना को लागू करने में विफल रही है। उन्होंने दावा किया कि आयुष्मान भारत योजना गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है, लेकिन आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने इसे दिल्ली में लागू नहीं किया। उन्होंने आप सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि 11 दिसंबर को हाई कोर्ट में इस मामले की सुनवाई से पहले योजना लागू करने की घोषणा की जानी चाहिए।

Prashant Vihar Blast: दिल्ली के प्रशांत विहार धमाका के पीछे साजिश या फिर किसी की सनक कौन है इस ब्लास्ट का मास्टरमाइंड ?

अस्पतालों की स्थिति को लेकर भी घेरा

बीजेपी सांसद ने 1 से 7 दिसंबर के बीच हस्ताक्षर अभियान शुरू करने की भी घोषणा की है। यह अभियान लोगों को इस योजना के लाभ के प्रति जागरूक करेगा। साथ ही, उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली सरकार विधानसभा में आयुष्मान भारत योजना को लागू करने का वादा करती है, तो कानून व्यवस्था के मुद्दे पर उनसे अलग से चर्चा की जा सकती है। दिल्ली के अस्पतालों की स्थिति को लेकर भी बिधूड़ी ने सरकार को घेरा। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के एक बयान का हवाला देते हुए कहा कि दिल्ली के अस्पतालों की हालत दयनीय है। उनका दावा है कि इस योजना के लागू होने से लाखों लोगों को निजी अस्पतालों में बेहतर इलाज का मौका मिलेगा। बीजेपी ने चुनावी वादों को लेकर आप सरकार पर तीखा हमला किया है, जिससे आगामी चुनावों में स्वास्थ्य और कानून व्यवस्था मुख्य मुद्दे बन सकते हैं।

Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद में बस से बरामद हुए 200 घायल तोते, मौके पर फरार हुए तस्कर 

Tags:

Arvind KejriwalAyushman Bharat SchemeDelhi Breaking newsDelhi Latest Newsdelhi newsIndia newsindia news hindiRamvir Singh Bidhuri

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT