होम / बिहार / 'दूसरे राज्यों से लड़का-लड़की बुलाकर…', जीतनराम मांझी का प्रशांत किशोर पर बड़ा हमला, लगाया ये बड़ा आरोप

'दूसरे राज्यों से लड़का-लड़की बुलाकर…', जीतनराम मांझी का प्रशांत किशोर पर बड़ा हमला, लगाया ये बड़ा आरोप

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : December 1, 2024, 7:57 pm IST
ADVERTISEMENT
'दूसरे राज्यों से लड़का-लड़की बुलाकर…', जीतनराम मांझी का प्रशांत किशोर पर बड़ा हमला, लगाया ये बड़ा आरोप

India News (इंडिया न्यूज),Imamganj News: हाल ही में संपन्न हुए इमामगंज विधानसभा उपचुनाव के बाद जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं। इस कर्म में पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने जन सुराज पर झूठा प्रचार और धोखाधड़ी का आरोप लगाया है । उन्होंने कहा कि लोगों को गुमराह करके वोट हासिल किए गए।

उत्तरकाशी में चप्पे-चप्पे पर पुलिस, मस्जिद कमेटी ने मुसलमानों से की खास अपील, जानें मामला

‘दूसरे राज्यों से बुलाए गए थे लड़के-लड़कियां’

जीतन राम मांझी ने दावा किया कि जन सुराज पार्टी ने बिहार के बाहर से 50 लड़कियों और 200 लड़कों को बुलाया और इमामगंज के लोगों को गुमराह किया। मांझी ने कहा कि ये लोग दो महीने तक यहां रहे, दावतों का आयोजन किया गया, खाना परोसा गया और लोगों को प्रभावित करने की कोशिश की गई। रात में 100 से 150 लोगों को खाना खिलाने की व्यवस्था की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशांत किशोर ने इन गतिविधियों के जरिए लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया और झूठे वादों के जरिए वोट बटोरे।

‘झूठे प्रचार और अफवाहों का सहारा’

जीतन राम मांझी ने छकरबंधा इलाके में बीएसएनएल टावर लगाने के मुद्दे पर भी जन सुराज पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जन सुराज ने यह अफवाह फैलाई कि यहां कोई टावर नहीं है। जबकि 3जी टावर पहले से ही मौजूद है। जल्द ही इसे 4जी और 5जी में अपग्रेड किया जाएगा। बिना मंजूरी के कोई टावर नहीं लगाया जा सकता। प्रशांत किशोर झूठे प्रचार के जरिए लोगों को गुमराह कर रहे हैं।

‘जन सुराज में संसाधनों की ताकत है’

प्रशांत किशोर पर कटाक्ष करते हुए मांझी ने कहा कि उनके पास पैसा और संसाधन है, जिसकी बदौलत वे प्रबंधन के नाम पर लोगों को झूठे वादों में फंसाने में सफल रहे। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर ने अरबों रुपए कमाए हैं। उसी पैसे से उन्होंने इमामगंज और डुमरिया के लोगों को झूठा प्रचार करके गुमराह किया।

‘इमामगंज में हमने विकास किया है’

जीतन राम मांझी ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि इमामगंज और डुमरिया में शांति व्यवस्था कायम है। उन्होंने कहा कि 2015 से पहले डुमरिया में लोग दोपहर 3 बजे के बाद बाहर नहीं निकलते थे, लेकिन अब रात 11 बजे भी लोग खुलेआम घूमते हैं।

AAP नेता नरेश बालियान को बड़ा झटका, 2 दिन की पुलिस रिमांड पर, जानें वकील ने क्या कहा?

Tags:

Bihar Hindi NewsBihar Newsbihar news todayboy and girl called from other stateGaya News in Hindiimamganj by-electionimamganj hindi newsjitan ram manjhipeople misledprashant kishore property

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT