संबंधित खबरें
CM की कुर्सी से आगे निकल गई बात, गांव से लोटते ही शिंदे ने चली नई चाल…..अमित शाह से लेकर पीएम मोदी के छूटे पसीने
कौन हैं 'पंडित नेहरू की आदिवासी पत्नी'? दर्दनाक जिंदगी के बाद मिली ऐसी मौत… कहानी सुनकर नहीं रुकेंगे आंसू
Maharashtra New CM: 'मैं जनता का सीएम…', एकनाथ शिंदे ने फिर दिखाए बगावती सुर, क्या फिर फडणवीस के साथ CM की कुर्सी पर करेंगे खेला?
Farmer Protest : राजधानी दिल्ली में एक बार फिर होगा किसानों का संग्राम…प्रशासन ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, जाने कहां पर रहेगा डायवर्जन
मंदिर की तलाश में मस्जिद…’, देश की मौजूदा स्थिति पर महबूबा मुफ्ती ने ये क्या कह दिया? बांग्लादेश से कर दी भारत की तुलना
मुख्यमंत्री के लिए देवेंद्र फडणवीस का नाम तय या अब भी कोई सस्पेंस बाकी? BJP नेता दानवे ने लगा दी मुहर, एक-दो दिन में हो जाएगा ऐलान
India News (इंडिया न्यूज),Prayagraj Mahakumbh: उत्तर प्रदेश में महाकुंभ की तैयारी जोरो शोरों से चल रही है। इस आयोजन के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, महाकुंभ के आयोजन के लिए मेला क्षेत्र नया जिला घोषित कर दिया गया है। बता दें कि, नए जिले का नाम महाकुंभ मेला रखा गया। साथ ही महाकुंभ मेला के नाम से नये जिले की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। इस फैसले के बाद उत्तर प्रदेश में अब एक जिला बढ़ गया है। जिसके बाद अब महाकुंभ तक यूपी में 75 नहीं बल्कि 76 जिले होंगे।
बता दें कि, कुंभ और अर्ध कुंभ के मौके पर नए जिले की अधिसूचना जारी किए जाने की परंपरा है। शासन के निर्देश पर प्रयागराज के डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने रविवार (1 दिसंबर) देर शाम नए जिले की अधिसूचना जारी की है। महाकुंभ मेला जिले में पूरा परेड क्षेत्र और चार तहसीलों सदर, सोरांव, फूलपुर और करछना के 67 गांव शामिल हैं।
महाकुंभ मेला जिले के कलेक्टर मेलाधिकारी विजय किरन आनंद को बनाया गया है। सभी श्रेणी के मुकदमों में कलेक्टर के समस्त अधिकारों का उपयोग करेंगे। अधिसूचना में कलेक्टर के सभी कार्य करने के अधिकार भी उन्हें दिए गए हैं। अधिसूचना के मुताबिक तहसील सदर के 25 गांव, तहसील सोरांव के तीन गांव, तहसील फूलपुर के 20 गांव और करछना तहसील के 19 गांव शामिल किए गए हैं।
Uttar Pradesh government declares Mahakumbh area in Prayagraj as a new district, named Mahakumbh Mela district! This move aims to streamline management of Kumbh Mela 2025 & improve administrative functions. #Mahakumbh #Prayagraj pic.twitter.com/zD3g6LIIVe
— Uma Shankar CHY✍️ (@umashankermedia) December 2, 2024
गौरतलब है कि महाकुंभ के आयोजन के कुछ दिनों बाद तक महाकुंभ मेला जिले का अस्तित्व रहेगा। 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच महाकुंभ 2025 आयोजित हो रहा है। इस महाकुंभ के दौरान कुल छह शाही स्नान होंगे। जिसकी तैयारी पूरी जोर-शोर से चल रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ खुद इसकी तैयारियों का निरीक्षण कर रहे हैं। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को प्रयागराज जाएंगे। पीएम मोदी ही गंगा पूजन से महाकुंभ की औपचारिक शुरूआत करेंगे। पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए भी तैयारी की जा रही है। महाकुंभ का पहला शाही स्नान 14 जनवरी को मकर संक्राति के दिन होगा।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.