संबंधित खबरें
'फिर पेपर लीक का कारनामा…', तेजस्वी यादव ने CHO परीक्षा रद्द होने पर CM नीतीश को घेरा ; लगाया ये बड़ा आरोप
देवर ने प्रेग्नेंट भाभी को चाकू से काटकर उतारा मौत के घाट, वजह कर देगी हैरान
मधेपुरा में ADM की दादागिरी! जरा सी बात पर बैडमिंटन खिलाड़ियों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा, फिर दे डाली ये धमकी
प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली को किया जब्त, स्वास्थ्य के लिए भी खतरनाक
अनियंत्रित हाईवा ने मारी पलटी! महिला की दर्दनाक मौत, 5 घंटे तक NH रहा जाम
बिहार में नया रोड नेटवर्क, 2000 किलोमीटर लंबी नई सड़कों का निर्माण
India News (इंडिया न्यूज), Dilip Jaiswal: सोमवार को बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पटना में जनसंख्या नियंत्रण पर अजीबोगरीब बयान दिया। उन्होंने अधिक बच्चे पैदा करने पर कहा कि कुछ लोग 50 बच्चे पैदा करते हैं, कुछ लोग 16 बच्चे पैदा करते हैं। पिता अपने बच्चे को नहीं पहचान पाता और बच्चे अपने माता-पिता को नहीं पहचान पाते। इसलिए तीन से अधिक बच्चे नहीं होने चाहिए। उन्होंने यह बयान मोहन भागवत के उस बयान पर दिया जिसमें उन्होंने सभी से कम से कम तीन बच्चे पैदा करने को कहा था, दो नहीं।
मोहन भागवत के बयान पर उन्होंने कहा कि मोहन भागवत ने सामाजिक संतुलन की बात की है। न कम बच्चे अच्छे हैं और न ही तीन से ज्यादा अच्छे हैं। समाज का संतुलन बना रहना चाहिए। मोहन भागवत भविष्य को लेकर चिंतित हैं। सीएचओ परीक्षा रद्द करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार को जानकारी थी। पेपर लीक होने की आशंका जताई गई थी। प्रशासन को लगा कि पेपर लीक हो सकता है। इसीलिए इसे रद्द किया गया। सख्त कानून था लेकिन भनक लग गई। हर चीज पर निगरानी थी। छापेमारी भी हुई। गड़बड़ी की आशंका के चलते परीक्षा रद्द करनी पड़ी।
आपको बता दें कि आज बिहार बीजेपी की एक अहम बैठक पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में हुई। माना जा रहा है कि इस बैठक में पार्टी ने अगले साल यानी 2025 में बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी रणनीतियों पर चर्चा की होगी। चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। हालांकि, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने साफ किया है कि इस बैठक का चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है।
दिलीप जायसवाल ने बताया कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठनात्मक नियुक्तियों को पूरा करना है। मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति के बाद 15 से 30 दिसंबर तक जिला अध्यक्षों का चयन किया जाएगा। अब भले ही इस बैठक में चुनावी तैयारियों पर चर्चा नहीं हुई, लेकिन इसे 2025 के चुनाव के लिए संगठन को मजबूत करने की दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.