संबंधित खबरें
एएमयू को बम से उड़ाने की धमकी, मांगे दो लाख, ईमेल के जरिए मिला संदेश
मेरठ में पति-पत्नी सहित 5 लोगों की हत्या, बेड के बक्से में मिले बच्चों के शव; मचा हड़कंप
‘वक्फ संपत्तियों को सुरक्षा देना…,’ CM योगी के बयान पर मौलाना मदनी ने किया पलटवार
'घर में जुतियाए जाते हैं…',कुमार विश्वास के तंज पर बाबा रामदेव ने लंका लगा दी
सोने-चांदी के तारों से बनी पीतांबरी धारण करेंगे रामलला, सीएम योगी करेंगे भव्य अभिषेक
तकनीक बनी हथियार, संदिग्ध गतिविधियों पर रख रहे 2,750 एआई सीसीटीवी
India News(इंडिया न्यूज),Amethi News: उत्तर प्रदेश में इन दिनों नारों को लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। इस बीच योगी सरकार के मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने एक ऐसा बयान दिया है, जिससे नया विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, सीएम योगी के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ वाले बयान पर चर्चाओं के बीच मंत्री मयंकेश्वर ने एक कार्यक्रम में नया नारा देते हुए मंच से आह्वान किया कि ‘हिंदुस्तान में रहना है तो राधे-राधे कहना होगा।’
मयंकेश्वर शरण सिंह योगी सरकार में स्वास्थ्य राज्य मंत्री हैं। हाल ही में वे अमेठी के तिलोई में एक सार्वजनिक राम कथा कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जिसमें उन्होंने मंच से यह नारा लगाया था। इस दौरान राम कथा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए, जिसके बाद मयंकेश्वर शरण ने मंच से नारा लगाते हुए कहा, “हिंदुस्तान में रहना है तो राधे-राधे कहना होगा।”
मंत्री मयंकेश्वर शरण का यह बयान अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके चलते विवाद भी शुरू हो गए हैं। जब मंत्री यह नारा लगा रहे थे, तब मंच पर उनके बेटे भी मौजूद थे। मयंकेश्वर अक्सर अपने ऐसे बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। इससे पहले भी वह 2022 के विधानसभा चुनाव में ऐसा विवादित बयान दे चुके हैं।
बताया जा रहा है कि राज्यमंत्री ने यहां नौ दिवसीय राम कथा वाचन का आयोजन किया था। इस राम कथा का समापन 30 नवंबर को हुआ था। बताया जा रहा है कि यह वीडियो उसी समय का है। मंत्री ने सबसे पहले खुद राधे-राधे कहा। इसके बाद उन्होंने पूरे जोश के साथ नारा लगाया कि अगर हिंदुस्तान में रहना है तो… जिसके बाद सामने मौजूद लोगों ने नारा लगाया कि हमें राधे-राधे कहना है। इसके बाद उन्होंने तीन-चार बार यह नारा दोहराया और आखिर में जय श्री राम बोलकर अपना भाषण खत्म किया।
आपको बता दें कि इन दिनों यूपी की सियासत नारों को लेकर पूरी तरह गरम है। उपचुनाव से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी ‘ ‘बटेंगे तो कटेंगे’ का नारा दिया था, जिसका असर चुनाव पर देखने को मिला। सीएम योगी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ‘एक हैं तो सुरक्षित हैं’ का नारा दिया। यूपी चुनाव में बीजेपी की कई जनसभाओं में ये नारा सुनाई दिया।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.