होम / राजस्थान / सावधान! राजस्थान में इस दिन से पड़ने लगेगी हाड़ कंपा देने वाली ठंड; मौसम विभाग की ताजा अपडेट

सावधान! राजस्थान में इस दिन से पड़ने लगेगी हाड़ कंपा देने वाली ठंड; मौसम विभाग की ताजा अपडेट

BY: Poonam Rajput • LAST UPDATED : December 5, 2024, 8:43 am IST
ADVERTISEMENT
सावधान! राजस्थान में इस दिन से पड़ने लगेगी हाड़ कंपा देने वाली ठंड; मौसम विभाग की ताजा अपडेट

Rajasthan Weather

India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Weather: प्रदेशभर में ठंड ने दस्तक दे दी है। सुबह के समय सर्दी तो दोपहर के समय गर्मी का थोड़ा-थोड़ा अहसास लोगों को हो रहा है। ऐसा ही हाल राजस्थान का भी है। राजस्थान के कुछ जिलों में सर्द हवाओं ने ठंड बढ़ा रखी है तो कुछ जिलों में सुबह के समय हल्का कोहरा लोगों को सता रहा है। ऐसे में मौसम विभाग ने भी अब लोगों को सावधान रहने के लिए कहा है। जल्द ही राजस्थान में हाड़ कपा देने वाली ठंड पड़ेगी ऐसे में कब से मौसम का तेवर बदल सकता है चलिए जानते है।

हाइलाइट्स

  • राजस्थान में जल्द बदलेगा मौसम
  • मौसम विभाग ने लोगों को किया सावधान
  • अगले सप्ताह तक पड़ेगी हाड़ कपा देने वाली ठंड

राजस्थान के मौसम का हाल

राजस्थान में मौसम एक बार फिर बदलाव के संकेत दे रहा है। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में सर्द हवाओं की प्रभाव में कमी आई थी, लेकिन अब तापमान गिरने और ठंड बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, 24 घंटों में तापमान में हल्की गिरावट देखी जा सकती है। इससे हवाओं में गलन बढ़ेगी और कड़ाके की सर्दी का एहसास होगा।

CG Weather Update: तापमान में हल्की गिरावट, बादल छाए रहने की संभावना

दिसंबर के पहले सप्ताह का मौसम

दिसंबर के पहले सप्ताह में तापमान में सामान्य उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। इस दौरान ठंडी हवाओं की प्रभाव कम रहेगा, जिससे ठंड का एहसास ज्यादा नहीं होगा।

दिसंबर के दूसरे सप्ताह का मौसम

दूसरे सप्ताह के दौरान तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है। इसके साथ हवाओं में नमी बढ़ेगी, जिससे ठंड का एहसास कुछ ज्यादा हो सकता है।

क्या बात है…समाज जिन ट्रांसजेंडर्स को मानता है अछूत, इस राज्य में प्रशासन ने दिया उनको बड़ा पद, अब वर्दी पहन संभालेंगे ये काम

तीसरे और चौथे सप्ताह का मौसम

तीसरे और चौथे सप्ताह में तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो सकती है, जिससे कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो सकता है।

Sambhal Violence: पाकिस्तान और अमेरिका के कारतूस मिलने के बाद पुलिस और खुफिया तंत्र की छानबीन जारी

तापमान का वर्तमान हाल

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, भीलवाड़ा में इस समय 9.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है। वहीं, प्रदेश के बाड़मेर में अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अगले कुछ दिनों में मौसम में यह बदलाव और ठंड बढ़ने की संभावना है, जिससे राजस्थानवासियों को ठंड के लिहाज से तैयार रहना होगा।

नया साल लगते ही सबसे पहले राहु बदलेगा अपनी चाल, इन 5 राशियों से होगा ऐसा खुश कि कर देगा धन-धान्य की बरसात

Tags:

Breaking India NewsIndia newsindianewsrajasthan weatherRajasthan Weather UpdateTodays India Newswestern disturbance

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT