संबंधित खबरें
फंस गया Pakistan! बीच मैच में कर दी ऐसी हरकत, ICC ने ठोक दिया जुर्माना
तलाक की खबरों के बीच चहल ने किया धनश्री को किया Video Call! फूट-फूट कर रोने लगे पति-पत्नी, सामने आई हृदय परिवर्तन की 'असली' वजह
धनश्री नहीं चहल निकले बेवफा? इस लड़की की वजह से हो रहा है दोनों का तलाक? मिस्ट्री गर्ल के साथ चेहरा छुपाते पकड़ा गया क्रिकेटर
‘Overrated’ हैं शुभमन गिल, खराब प्रदर्शन पर भड़क उठा यह दिग्गज, टीम से बाहर चल रहे इस खिलाड़ी को बताया बेहतर दावेदार
ऑस्ट्रेलियाई में भारी परेशानी में फंस गए भारतीय खिलाड़ी, नहीं आ पा रहे हैं देश, सीरीज में मिली थी हार
चोटिल हुए खिलाड़ी तो मैदान में उतरा कोच, आग उगलते बल्ले से मचा दी तबाही, फटी रह गईं सबकी आंखें
India News (इंडिया न्यूज),Cristiano Ronaldo: इस्लाम धर्म अपनाने जा रहा है दुनिया का सबसे बेहतरीन फुटबॉल प्लेयर! जी हाँ सही सुन आपने, पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का नाम दुनिया के सबसे बेहतरीन फुटबॉलर्स में शामिल है। क्रिस्टियानो रोनाल्डो अब सऊदी अरब के अल नासर फुटबॉल क्लब के लिए खेलते हैं। उन्होंने साल 2022 में इस टीम के साथ करार किया था। इस क्लब में रोनाल्डो के साथ खेल चुके गोलकीपर वलीद अब्दुल्ला ने हैरान करने वाला खुलासा किया है। वलीद अब्दुल्ला ने संभावना जताई है कि रोनाल्डो इस्लाम धर्म अपना सकते हैं।
5 फरवरी 1985 को रोनाल्डो का जन्म मदीरा में हुआ था। वह एक कैथोलिक हैं । वलीद अब्दुल्ला ने एक टीवी शो में क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बारे में बड़ा बयान दिया देते हुए कहा, ‘रोनाल्डो वास्तव में इस्लाम धर्म अपनाना चाहते हैं। मैंने उनसे इस बारे में बात की और उन्होंने इसमें रुचि दिखाई थी। उन्होंने बताया कि रोनाल्डो गोल करने के बाद बीच मैदान पर सजदा कर चुके हैं और वो खुद हमेशा बाकी खिलाड़ियों को नमाज पढ़ने और इस्लामी धार्मिक रीति-रिवाजों को फॉलो करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। उन्होंने कहा कि जब रोनाल्डो ने गोल करने के बाद बीच मैदान पर सजदा किया तो इस मौके पर सभी खिलाड़ियों ने एक साथ ‘अल्लाहु अकबर’ का नारा भी लगाया।’
अब्दुल्ला ने बताते हैं कि रोनाल्डो स्थानीय संस्कृति, खासकर इस्लाम और उसकी प्रथाओं में गहरी रुचि ले रहे हैं, ताकि वह अपने मुस्लिम साथियों का बेहतर सम्मान कर सकें और उन्हें समझ सकें। अब्दुल्ला के अनुसार, ‘जब प्रैक्टिस के दौरान अजान की आवाज आती है, तो रोनाल्डो कोच से अजान खत्म होने तक सेशन रोकने को कहते हैं। उन्होंने बताया कि शुरुआत में, मैं क्रिस्टियानो के करीब था क्योंकि वो हमारे देश की संस्कृति, क्लब या दूसरे पहलुओं से परिचित नहीं था। वह अक्सर मुझसे सवाल करता था। ’ बता दें, साल 2023 में रोनाल्डो के अल नासर में जाने से पहले एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया था कि पूर्व रियल मैड्रिड टीम के साथी खिलाड़ी मेसुत ओज़िल और करीम बेंजेमा उन्हें मुसलमान बनने के लिए मना रहे थे।
बता दें, 39 साल के रोनाल्डो ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 से पहले मैनेचेस्टर यूनाइटेड को छोड़ दिया था। इसके बाद उन्होंने अल नासर क्लब में शामिल होने का फैसला किया था। उन्होंने जून 2025 तक के लिए अल नासर के साथ डील की है। यानी 40 साल के होने तक वह प्रोफेशनल फुटबॉल खेलते रहेंगे।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.