होम / राजस्थान / विस्फोटक से भरा बैग रखकर एडमिट हुआ मरीज, हॉस्पिटल में मच गया हड़कंप: जानें क्या है पूरा मामला

विस्फोटक से भरा बैग रखकर एडमिट हुआ मरीज, हॉस्पिटल में मच गया हड़कंप: जानें क्या है पूरा मामला

BY: Poonam Rajput • LAST UPDATED : December 5, 2024, 12:45 pm IST
ADVERTISEMENT
विस्फोटक से भरा बैग रखकर एडमिट हुआ मरीज, हॉस्पिटल में मच गया हड़कंप: जानें क्या है पूरा मामला

Udaipur News

India News (इंडिया न्यूज़),Udaipur News: राजस्थान के उदयपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल उदयपुर के एक अस्पताल में अचानक उस वक्त हाहाकार मच गया जब एक मरीज एडमिट होने के लिए अपने साथ एक अजीब बैग ले गया,जिसमे ऐसी चीज थी जिसके जानने के बाद वहां मौजूद हर किसी की सांस फूलने लगी। अस्पताल प्रशासन से लेकर पुलिस विभाग तक सभी की सांसे थम गई। आखिर ये पूरा मामला क्या है चलिए जानते है?

उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय के एक्स-रे रूम में विस्फोटक से भरा बैग मिलने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यह बैग एक घायल युवक के पास से बरामद हुआ था, जो अपने दो साथियों के साथ बाइक दुर्घटना में घायल हुआ था। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है और जांच जारी है।

Look Back 2024: इस साल सबसे ज्यादा पसंद किए गए ये 4 मेकअप ट्रेंड्स, आप भी कर सकते हैं फॉलो

यह है पूरा मामला

दो युवक, जिनमें से एक का नाम जगदीश था, एक दुर्घटना के बाद उदयपुर के एमबी अस्पताल में भर्ती हुए थे। उन दोनों को एक्स-रे के लिए भेजा गया, और एक्स-रे रूम में एक लाल रंग का बैग मिला, जिसमें संदिग्ध वस्तु पाई गई।

बैग में क्या था

बैग में पांच गुल्ले (जो विस्फोटक सामग्री के रूप में थे) और पांच टोपी पाई गई थीं, साथ ही एक डेटोनेटर भी था। इसके बाद पुलिस ने बैग को जब्त कर लिया और जांच शुरू की।

बिहार पुलिस सिपाही भर्ती में अभ्यर्थियों को मिली बड़ी राहत, PET के लिए नया निर्देश

घायल युवक का बयान

पुलिस की पूछताछ में जगदीश ने बताया कि उसका साथी प्रदीप और रणजीत उसके साथ माइंस में काम कर रहे थे और दुर्घटना में रणजीत की मौत हो गई। जगदीश ने यह भी बताया कि बैग उसके साथी रणजीत का था और एक्स-रे के दौरान वह बैग रूम में भूल गया। हालांकि, उसे बैग में रखी वस्तुओं की जानकारी नहीं थी।  पुलिस ने बैग में रखी विस्फोटक सामग्री के बारे में जानकारी प्राप्त की और जांच में यह साफ हुआ कि बैग में डेटोनेटर रखे हुए थे। पुलिस अब इस विस्फोटक सामग्री के स्रोत और इसकी मंशा के बारे में जांच कर रही है।

Farmer Protest: महामाया फ्लाईओवर पर भारी संख्या में पुलिस तैनात! किसान नेता समेत 34 गिरफ्तार

जांच और सुरक्षा उपाय

डीएसपी कैलाश बोरिवाल ने बताया कि मामले की पूरी जानकारी ली जा रही है और पुलिस पूरी तरह से इस घटना की जांच कर रही है, ताकि यह पता चल सके कि विस्फोटक सामग्री का उद्देश्य क्या था और यह कहां से आई। पुलिस के अनुसार, यह एक गंभीर मामला है, और अस्पताल के साथ मिलकर इस पर कार्रवाई की जा रही है।

यह घटना अस्पताल में सुरक्षा के लिहाज से भी एक बड़ा सवाल खड़ा करती है, और इस पर पुलिस के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग भी विचार कर रहा है।

5 चीजें जिसने जिनपिंग के देश को बनाया अमीर!

Tags:

Breaking India Newsexplosives found in Hospital of udaipurIndia newsindianewsMaharana Bhupal hospital udaipurMB Hospital udaipurTodays India News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT