होम / उत्तर प्रदेश / Farmer Protest: किसान आंदोलन से ऑटो रिक्शा चालकों की हालत खराब! बढ़ी मुश्किलें

Farmer Protest: किसान आंदोलन से ऑटो रिक्शा चालकों की हालत खराब! बढ़ी मुश्किलें

BY: Anjali Singh • LAST UPDATED : December 5, 2024, 2:20 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Farmer Protest: किसान आंदोलन से ऑटो रिक्शा चालकों की हालत खराब! बढ़ी मुश्किलें

Farmer Protest

India News (इंडिया न्यूज), Farmer Protest: किसान आंदोलन की वजह से माहौल गर्माया हुआ है। जानकारी के मुताबिक, किसान आंदोलन का असर न केवल यातायात पर बल्कि ऑटो रिक्शा चालकों की रोजी-रोटी पर भी पड़ रहा है। ऐसे में, महामाया फ्लाईओवर के पास सड़कों पर लगने वाले जाम और मेट्रो से यात्रियों के बढ़ते रुझान ने ऑटो चालकों की स्थिति बेहद खराब कर दी है।

Jitendra Singh Shanti Joins AAP: BJP नेता जितेन्द्र सिंह शंटी ने थामा ‘आप’ का दामन, केजरीवाल ने केंद्र पर साधा निशाना

ऑटो वालों की बढ़ी मुश्किलें

ऑटो वालों ने अपनी समस्याओं को सामने रखा। उन्होंने अपनी समस्याओं को साझा करते हुए बताया कि किसान आंदोलन के चलते सड़कों पर जाम की स्थिति घंटों बनी रहती है। इस वजह से उनकी आमदनी पर गहरा असर पड़ा है। ऐसे में, एक ऑटो चालक ने कहा, “हम घंटों जाम में फंसे रहते हैं, लेकिन सवारियां मेट्रो का रुख कर लेती हैं। इससे हमारी सवारी छूट जाती है और हमें काफी नुकसान होता है।” उन्होंने बताया कि उनके रोजाना के खर्च जैसे ईंधन, मेंटेनेंस और अन्य जरूरतों को पूरा करना मुश्किल हो गया है।

काम लगभग ठप हो गया है- ऑटो चालक

कई ऑटो चालकों का कहना है कि पहले जहां वे दिनभर में कई चक्कर लगाकर अच्छी कमाई कर लेते थे, वहीं अब जाम के कारण उनकी कमाई आधी रह गई है। एक अन्य चालक ने बताया, “हमारे पास सवारी नहीं होती, और जो होती भी हैं, वे जाम के चलते इंतजार नहीं करतीं। आंदोलन की वजह से हमारा काम लगभग ठप हो गया है।” ऑटो चालकों ने प्रशासन से अपील की है कि आंदोलन के दौरान ट्रैफिक का बेहतर प्रबंधन किया जाए, ताकि उनका काम प्रभावित न हो। किसान आंदोलन जहां एक ओर अपने अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर इसका प्रभाव छोटे कामगारों की रोजमर्रा की जिंदगी पर भी पड़ रहा है।

Pushpa 2 के विलेन ने Allu Arjun को दिया खास तोहफा, इमोशनल हुई Rashmika Mandanna ने किया पोस्ट, बोलीं- ‘पुष्पा और श्रीवल्ली अब सब…’

Tags:

Auto DriversFarmer ProtestIndia newsINDIA NEWS UPlatest india newstoday india news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT