संबंधित खबरें
जंगलों में लगी भीषण आग के बाद भी, दिल्ली से कई गुना साफ है लॉस एंजिल्स की हवा, AQI इंडेक्स देख नहीं होगा यकीन
Meerut Murder: पुलिस की हिम्मत ने भी दिया जवाब, मंजर देख उल्टियां करने लगी पुलिसकर्मी, लाशों के साथ कातिलों की दरिंदगी देख कांप उठा इंसानियत
'मेलोडी मीम्स' पर ब्लश करने लगे PM Modi, जानें इटली के पीएम को लेकर क्या कहा?
ट्रूडो के बाद कुर्सी से उतारे जाएंगे इस देश के प्रधानमंत्री? जिसके बल पर इतरा रहे Trump…वही शख्स हुआ बेकाबू, कुछ बड़ा बोने वाला है
'मक्का-मदीना में हिंदू नहीं जा सकता तो कुंभ में मुस्लिम क्यों?', कन्हैया मित्तल ने मुस्लमानों से कही ऐसी बात, तहलका तय है
कभी दाऊद इब्राहिम का राइट हैंड था छोटा राजन, फिर कैसे बन गया अपने सरगना का जानी दुश्मन, क्यों खाई थी जान से मारने की कसम?
India News (इंडिया न्यूज), Male Prostitution: दिल्ली के कुछ इलाके ऐसे हैं जहां रात 10 बजे के बाद ऐसा माहौल बन जाता है कि लड़कियां ही नहीं बल्कि लड़के भी सुरक्षित नहीं रहते हैं। इन जगहों पर अजीबोगरीब धंधा होता है। आज हम आपको एक ऐसे बाजार के बारे में बताने जा रहे हैं जहां एक अलग तरह का बाजार लगता है। दरअसल, भारत में वेश्यावृत्ति के धंधे को अक्सर महिलाओं से जोड़कर देखा जाता है। लेकिन देश की राजधानी दिल्ली में एक ऐसा बाजार भी है जहां पुरुषों के जिस्म की नीलामी होती है। इसे जिगोलो मार्केट के नाम से जाना जाता है। इस बाजार में महिलाएं अपनी पसंद का पुरुष चुनती हैं और उसे मुंहमांगी कीमत चुकाती हैं।
बता दें कि, राजधानी के पॉश इलाकों में रात के समय जिगोलो मार्केट लगता है। यह बाजार उन संभ्रांत महिलाओं के लिए है जो अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए इन पुरुषों को चुनती हैं। जिगोलो को पुरुष एस्कॉर्ट या कॉल बॉय भी कहा जाता है। दरअसल, रात 11 बजे से सुबह 4 बजे तक यह बाजार अपने चरम पर रहता है। ग्राहक हाई-एंड क्लब, पब और कुछ तय जगहों पर आते हैं और डील फाइनल हो जाती है। कई बार ऑनलाइन भी जिगोलो की बुकिंग की जाती है।
बता दें कि, कुछ घंटों के लिए जिगोलो की बुकिंग 1800 से 3000 रुपये तक होती है, जबकि पूरी रात के लिए 8000 रुपये या उससे ज्यादा चार्ज किए जाते हैं। मस्कुलर बॉडी और सिक्स-पैक एब्स वाले युवकों की कीमत 15,000 रुपये तक होती है। वहीं ज्यादातर जिगोलो युवा होते हैं, जिनमें कॉलेज के छात्र, इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी करने वाले छात्र शामिल हैं। कुछ इसे पेशे के तौर पर अपनाते हैं, जबकि कुछ अपनी महंगी जरूरतों को पूरा करने के लिए इस दलदल में फंस जाते हैं। दरअसल, यह धंधा खुलेआम कम और इंटरनेट के जरिए ज्यादा चलता है। इसमें शामिल लोग अपनी संस्थाओं को भी हिस्सा देते हैं, जिससे यह कॉरपोरेट मॉडल की तरह संचालित होता है। जिगोलो का यह बाजार समाज का एक अनदेखा पहलू है, जो कई सवाल खड़े करता है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.