संबंधित खबरें
'महाकुंभ का महामंच' से स्वामी बालकानंद गिरी महाराज का सनातन धर्म पर बड़ा बयान, बोले- PM मोदी और CM योगी दोनों ही…
CM योगी ने नारी शक्ति को आगे रखा है…'महाकुंभ का महामंच' से मंजू गिरी का बयान
धर्म ने वैज्ञानिक शोधों को स्वीकार किया है…'महाकुंभ का महामंच' से स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती का बयान
महाकुंभ के महामंच में आवाहन अखाड़े के अरुण गिरि जी महाराज ने सनातन और विपक्ष को लेकर कही बड़ी बात, बोले- 'विपक्ष पार्टी के 80% मतदाता…'
जैसे अग्नि राख से ढकी रहती है वैसे…'महाकुंभ का महामंच' से स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती का बयान
“महाकुंभ का महामंच” कार्यक्रम में साक्षी महाराज ने की शिरकत, जानिए क्या कुछ कहा?
India News (इंडिया न्यूज), UP Politics : उत्तर प्रदेश के अयोध्या में गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल में हुई हिंसा का जिक्र करते हुए डीएनए की बात कही। उनके इस बयान से सियासी बवाल मच गया है। सीएम के इस बयान पर हर तरफ राजनीतिक बयानबाजी का दौर चल रहा है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है।
सपा सांसद ने सीएम को अपना डीएनए टेस्ट कराने की चुनौती भी दी। उन्होंने कहा कि मैं जिम्मेदारी से कह रहा हूं, आपको डीएनए की बात नहीं करनी चाहिए। डीएनए की बात करना मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता। भगवा पहन कर के, योगी होकर के , इस तरह की बातें करना आपको शोभा नहीं देता। अगर ऐसा है तो मैं भी अपना डीएनए टेस्ट कराने को तैयार हूं और आप भी अपना टेस्ट कराने को तैयार रहें।
सीएम के इस बयान पर सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि ‘अयोध्या की जनता ने बता दिया है कि योगी जी राम के साथ नहीं हैं। इस चुनाव का परिणाम अयोध्या की जनता, भगवान राम का संदेश है कि योगी जी राम के साथ नहीं हैं। उनसे पूछिए कि लखनऊ में जय प्रकाश नारायण के नाम पर बन रहे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर को क्यों नहीं बनने दिया गया। वो काम 8 साल में पूरा नहीं हुआ?
आगे धर्मेंद्र यादव ने कहा कि जय प्रकाश नारायण की जयंती पर लोग उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण न कर सकें, इसके लिए पूरी फोर्स लगाने वाले लोग समाजवादी महापुरुषों की बात कब से करने लगे।’
बता दें कि राम कथा पार्क में रामायण मेले के उद्घाटन पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘एक बार फिर अयोध्या आध्यात्मिक और सांस्कृतिक रूप से वैश्विक नगरी के रूप में नई पहचान के साथ आगे बढ़ रही है। याद कीजिए कि इसी साल जनवरी में पीएम नरेंद्र मोदी के कर कमलों से पांच सौ साल बाद भगवान राम को मंदिर में दोबारा स्थापित किया गया था।
सीएम ने कहा कि जिस किसी के मन में भगवान राम और माता जानकी के प्रति श्रद्धा न हो, चाहे वे कितने भी प्रिय क्यों न हों, उन्हें शत्रु की तरह त्याग देना चाहिए। इसीलिए राम भक्तों ने 1990 में नारा दिया था ‘जो राम के साथ नहीं, वे हमारे किसी काम के नहीं’। उन्होंने कहा था कि राजनीति में सच्चा समाजवादी वही है जो धन के मोह से मुक्त हो, आज के समाजवादी भाई-भतीजावादी हो गए हैं। अपराधियों और गुंडों के संरक्षण के बिना उनकी हालत जल बिन तड़पती मछली जैसी हो जाती है। वे लोहिया के नाम पर राजनीति तो करते हैं लेकिन उनके एक आदर्श को भी नहीं अपना पाते।
सीएम ने कहा था कि 500 साल पहले बाबर के एक सेनापति द्वारा श्री अयोध्या धाम, संभल में किया गया कार्य और आज बांग्लादेश में किया जा रहा कार्य, तीनों का डीएनए एक ही है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.