होम / उत्तर प्रदेश / Maha Kumbh 2025: महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने इस दिन प्रयागराज आ रहे PM मोदी, कई परियोजनाओं की देंगे सौगात

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने इस दिन प्रयागराज आ रहे PM मोदी, कई परियोजनाओं की देंगे सौगात

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : December 5, 2024, 5:38 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने इस दिन प्रयागराज आ रहे PM मोदी, कई परियोजनाओं की देंगे सौगात

India News (इंडिया न्यूज),Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकुंभ 2025 की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए 13 दिसंबर को प्रयागराज आएंगे। इस दौरान पीएम मोदी महाकुंभ क्षेत्र में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी के आगमन से पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद 7 दिसंबर को सभी तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

राज्य सरकार ने प्रयागराज के संगम क्षेत्र में महाकुंभनगर को नए जिले के रूप में अधिसूचित किया है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, पीएम मोदी के आगमन के दौरान महाकुंभनगर और प्रयागराज को उसी तरह सजाने की योजना है, जैसे लोग किसी उत्सव के दौरान अपने घरों को सजाते हैं। इसी क्रम में सभी विभागों को अपने कार्यालयों और भवनों को सजाने के निर्देश दिए गए हैं।

Delhi Election 2025: दिल्ली में BJP और AAP के बीच सियासी तकरार तेज, अरविंद केजरीवाल को लेकर वीरेंद्र सचदेवा ने कही ये बात

फेस्टिव मूड में नजर आएगा महाकुम्भनगर और प्रयागराज

बयान के मुताबिक, इमारतों को रोशन करने की भी योजना है। इसके अलावा प्रमुख चौराहों और सड़कों को भी दुल्हन की तरह सजाया जाएगा। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने सभी जरूरी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही पीएम मोदी जिन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, उन्हें समय से पहले पूरा करने के लिए जरूरी निर्देश दिए गए हैं।

प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने बताया कि सभी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। तय समय सीमा के अंदर इन्हें पूरा कर लिया जाएगा। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सात दिसंबर को प्रयागराज में इन कार्यों की समीक्षा करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के प्रयागराज आगमन को लेकर सभी विभाग और अधिकारी पूरी तरह तैयार हैं।

PM के दौरे से पहले जोरों-शोरों पर चल रही तैयारियां

लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा सभी महत्वपूर्ण सड़कों के नवीनीकरण का कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण और पीडब्ल्यूडी द्वारा सभी चौराहों और सड़कों के सौंदर्यीकरण का कार्य समय से पूरा कर लिया जाएगा। मंडलायुक्त ने बताया कि नगर निगम द्वारा स्ट्रीट लाइटिंग और थीमेटिक लाइटिंग का कार्य किया जा रहा है। विद्युत विभाग द्वारा सभी विद्युत केबल बिछाने का कार्य भी तेजी से पूरा किया जा रहा है।

Delhi Electric Vehicle App: दिल्ली जल्द बनेगी ई-बस फ्लीट में दुनिया की नंबर वन राजधानी, CM आतिशी का बड़ा बयान 

Tags:

Maha kumbh 2025Maha Kumbh preparationsMahakumbhnagarNarendra Modi Visit Maha Kumbh on 13 DecemberPM Modi In PrayagrajSangam area of ​​​​PrayagrajUP NewsUttar PradeshYogi AdityanathYogi Adityanath Maha Kumbh Visit On 7 december

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT