होम / उत्तर प्रदेश / महाकुंभ मेले में नहीं होगी बिजली कटौती, हाइब्रिड सोलर स्ट्रीट लाइट का हो रहा प्रयोग, श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए की जा रही ये व्यवस्था

महाकुंभ मेले में नहीं होगी बिजली कटौती, हाइब्रिड सोलर स्ट्रीट लाइट का हो रहा प्रयोग, श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए की जा रही ये व्यवस्था

BY: Prakhar Tiwari • LAST UPDATED : December 5, 2024, 8:00 pm IST
ADVERTISEMENT
महाकुंभ मेले में नहीं होगी बिजली कटौती, हाइब्रिड सोलर स्ट्रीट लाइट का हो रहा प्रयोग, श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए की जा रही ये व्यवस्था

India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: यूपी के प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ 2025 में निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति मिलती रहे, इसके लिए पूर्वांचल डिस्कॉम ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। बता दें कि इसके लिए 182 किलोमीटर एचटी लाइन का निर्माण और 1405 किलोमीटर एलटी लाइन बिछाई जा रही है। इसके साथ ही 67000 LED स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही हैं।

DG सेट की स्थापना

आपको बता दें कि पूर्वांचल डिस्कॉम ने जारी किए पत्र में बताया कि महाकुंभ के दौरान विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराने के लिए सभी स्थानों पर वैकल्पिक स्रोत सुनिश्चित किए गए हैं। इनकी आपूर्ति 7 विद्युत उपकेंद्रों और 33/11 केवी के 14 उपकेंद्रों से होगी । इसके लिए (रिंग मेन यूनिट) आरएमयू की स्थापना की गई। इसकी सहायता से आपूर्ति बाधित नहीं होगी। यदि किसी कारण से विद्युत आपूर्ति बाधित होती है तो मात्र 30 सेकंड में खुद ही सामान्य हो जाएगी। इसके अलावा स्ट्रीट लाइट के लिए 11/0.4 केवी उपकेंद्रों पर DG सेट की स्थापना की गई है।

काम भी पूरे कर लिए जाएंगे

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डिस्कॉम के अनुसार श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए मेला क्षेत्र में सभी HT और LT लाइनों की गार्डिंग और HT व LT पोल की अर्थिंग कराई गई है। साथ ही कैंप में कंड्यूक्ट पाइप के माध्यम से ही वायरिंग कराई जा रही है, जिससे कि किसी भी तरह की शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लगने की घटना पर रोक लगाई जा सके। अधिकतर उपकेंद्रों का निर्माण पूरा हो गया है। जल्द ही बाकी काम भी पूरे कर लिए जाएंगे।

पहले चाचा के साथ किया खेल, अब सत्ता के शिखर पर पहुंचा भतीजा, महाराष्ट्र में अजित दादा की सियासी पकड़ से शरद-सुप्रिया के लटके मुंह

Tags:

Breaking India NewsIndia newsINDIA NEWS UPlatest india newsMahakumbhmahakumbh 2025today india news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT