होम / उत्तर प्रदेश / एक्यूएनर्जी से दूर होगी महाकुंभ में यात्रियों की थकान और बीमारी, श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य समस्याओं से निपटने के लिए मेला प्रशासन ने कसी कमर

एक्यूएनर्जी से दूर होगी महाकुंभ में यात्रियों की थकान और बीमारी, श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य समस्याओं से निपटने के लिए मेला प्रशासन ने कसी कमर

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : December 5, 2024, 9:11 pm IST
ADVERTISEMENT
एक्यूएनर्जी से दूर होगी महाकुंभ में यात्रियों की थकान और बीमारी, श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य समस्याओं से निपटने के लिए मेला प्रशासन ने कसी कमर

India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य समस्याओं से निपटने के लिए विशेष तैयारियां चल रही हैं। मेला प्रशासन इसके लिए हर सेक्टर में अस्थायी अस्पताल बना रहा है। वहीं प्रयागराज के छतनाग झूंसी स्थित एक्यूप्रेशर शोध संस्थान और शहर के मिंटो रोड स्थित एक्यूप्रेशर चिकित्सा केंद्र में सेवाकर्मियों की टीम तैयार की जा रही है। यह टीम महाकुंभ मेले में एक्यू एनर्जी और नेचुरोपैथी के जरिए निशुल्क सेवा देगी। साथ ही देश की प्राचीन नेचुरोपैथी सेवा के बारे में भी बताएगी।

इस देश की जनसंख्या पर आया संकट, अब कॉलेजों में ‘लव एजुकेशन’, जानिए क्यों निकाला गया ये अजब फॉर्मूला?

बिना दवा के होगा इलाज

प्रयागराज में हर साल आयोजित होने वाले माघ मेले और महाकुंभ मेले के दौरान प्रयागराज में एक्यूप्रेशर रिसर्च एंड नेचुरोपैथी सेंटर द्वारा लगाए गए शिविर में श्रद्धालुओं का प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से उपचार किया जाता है। बिना किसी दवा या इंजेक्शन के किए जाने वाले इस उपचार से बड़ी संख्या में श्रद्धालु लाभान्वित होते हैं। वे इस पद्धति से परिचित भी होते हैं। इस बार महाकुंभ मेले में 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है।

हर सेक्टर में होगी तैनाती

एक्यूप्रेशर संस्थान के निदेशक अनिल द्विवेदी ने बताया कि करीब तीन माह तक चलने वाले मेले में श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा बीपी, शुगर, माइग्रेन, अनिद्रा जैसी बीमारियां मानव जीवन में तेजी से फैल रही हैं। इन पर नियंत्रण पाने में एक्यूप्रेशर ने बड़ी सफलता हासिल की है। इसे देखते हुए संस्थान एक्यूप्रेशर नेचुरोपैथी विशेषज्ञों की टीम तैयार कर रहा है, जो मेले में सेवाएं देंगी।

एक्यूप्रेशर शोध संस्थान के निदेशक ने यह भी दावा किया कि एक्यूप्रेशर शिविर में 24 घंटे सेवा देने वाले विशेषज्ञ तैनात रहेंगे। इनकी संख्या 300 से अधिक है, जो नेचुरोपैथी और एक्यूप्रेशर के विशेषज्ञ हैं।

Fadnavis के शपथ ग्रहण समारोह में उनकी पत्नी और बेटी के लुक ने इंटरनेट पर किया धमाका, जानिए कौन है उनकी इकलौती संतान?

Tags:

ACUPRESSURE RESEARCH INSTITUTEmahakumbh 2025Prayagraj Mahakumbh 2025एक्यूप्रेशर का कोर्सएक्यूप्रेशर शोध संस्थान

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT